Bihar में ग्रीनफील्ड फोरलेन एक्सप्रेस-वे को मंजूरी जल्द, इन 5 जिलों को होगा फायदा…

Share

Patna-Sasaram Greenfield Fourlane Expressway : विगत माह पहले केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा था कि- “बिहार की सड़कों को अमेरिका की तरह बनवा दूंगा”….धीरे-धीरे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि गडकरी की यह बातें सत्य हो जाएगी, ऐसा हम इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि हाल ही के दिनों में बिहार में 4 बड़े एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य को लेकर ताजा अपडेट सामने आया था….

इसी कड़ी में राजधानी पटना से भोजपुर होते हुए सासाराम तक ग्रीनफील्ड फोरलेन एक्सप्रेस-वे को लेकर नया अपडेट सामने आया है. बताया जा रहा है कि इस ग्रीनफील्ड फोरलेन एक्सप्रेस-वे का निर्माण जल्द शुरू होने वाला है। केंद्रीय वित्त कमेटी की सार्वजनिक निजी भागीदारी मूल्यांकन समिति (PPPAC) से मंजूरी मिलते ही निर्माण शुरू कर दिया जाएगा…

जानकारी के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2024-25 की समाप्ति के पहले ही निर्माण के लिए राशि जारी होने की उम्मीद है. संभावना है कि मार्च, 2025 में कमेटी इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण की मंजूरी दे देगी. 3209 करोड़ से 120Km लंबे ग्रीनफील्ड फोरलेन का निर्माण होना है, इससे 5 जिले के लोगों को फायदा होगा….

आपको बता दे की पटना से आरा होते हुए सासाराम तक सड़क बनने से पटना, अरवल, भोजपुर, रोहतास एवं सासाराम की सड़क जुड़ जाएगी. खासकर, नौबतपुर, अरवल, सहार, पीरो, हसन बाजार, संझौली और नोखा के लोगों को लाभ होगा. राजधानी पटना से भोजपुर, अरवल, रोहतास, सासाराम होते हुए उप्र के वाराणसी जाने में भी काफी सुविधा होगी….

पटना-सासाराम ग्रीनफील्ड फोरलेन एक्सप्रेस-वे से जुड़ी खास बातें

सड़क का निर्माण दो पैकेज

पहले पैकेज : सासाराम से आरा के बीच लगभग 75Km सड़क का निर्माण…
दूसरे पैकेज : आरा से पटना के बीच लगभग 45Km सड़क का निर्माण…
760 करोड़ से 550 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण…
सोन नदी पर लगभग 3Km लंबे फोरलेन पुल का निर्माण…
इस सड़क को NH 119A का दर्जा…

Share
सुमन सौरब
सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Articles: 1019