Poster War on Tejashwi Yadav

Patna की सड़कों पर लगे पोस्टर, लिखा- ‘टोंटी चोर..’चारा चोर’…

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Poster War on Tejashwi Yadav :  बिगत दिनों बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का सरकारी आवास खाली कराया गया था। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आरोप लगाया गया कि तेजस्वी यादव सरकारी बंगला खाली करते समय बांग्ला का सभी सामान लेकर चले गए। अब इस मामले को लेकर सियासत तेज हो गई है। 

आपको बता दें कि गुरुवार को राजधानी पटना की सड़कों पर अजीबोगरीब पोस्ट देखने को मिला।  दरअसल, सड़कों पर जो पोस्टर लगा है उसमें तेजस्वी यादव को लेकर, ‘टोंटी चोर, फेलस्वी यादव’ जबकि, राजद के सुप्रीमो लालू यादव को लेकर, ‘चारा चोर’ लिखा गया है। अब यह पोस्टर को किसने लगवाया है इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

मालूम हो की बिहार के डिप्टी सीएम के तौर पर तेजस्वी को इस बंगले में रहने की अनुमति थी, लेकिन सत्ता गिरने के बाद यह बंगला वर्तमान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को आवंटित किया गया है। जब तेजस्वी यादव ने बंगला खाली किया तो उसके बाद बीजेपी ने आरोप लगाया कि बंगले से कई सामान गायब हैं। इसके साथ ही तेजस्वी यादव को सोशल मीडिया के माध्यम से “टोंटी चोर” कहा जाने लगा। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now