चिराग के चाचा पशुपति पारस खुद को नहीं मानते ‘मोदी का परिवार’, सोशल मीडिया पर बदला बायो….

2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में NDA ने सीटों का बंटवारा कर लिया है. LJP के दोनों खेमों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर किए जा रहे दावे और गरमाये विवाद में BJP आलाकमान ने चिराग पासवान (Chirag Paswan) के साथ चुनाव में आगे बढ़ने का फैसला लिया और हाजीपुर, समस्तीपुर समेत 5 सीटें उनकी पार्टी LJP को दी है.

वहीं, पशुपति पारस (Pashupati Paras) की पार्टी लोजपा (राष्ट्रीय) को एक भी सीट नहीं मिली तो पारस (Pashupati Paras) ने केंद्रीय कैबिनेट से अपना इस्तीफा दे दिया. NDA में अलग-थलग पड़ने के बाद अब पारस ने सोशल मीडिया आईडी X (ट्विटर) में अपने बायो से ‘मोदी का परिवार’ हटा लिया है.

X (ट्विटर) पर चेंज किया बायो, ‘मोदी का परिवार’ तमगा हटाया

पारस (Pashupati Paras) ने मोदी कैबिनेट से अपना इस्तीफा दे दिया और अब X (ट्विटर) समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने बायो से ‘मोदी का परिवार’ टैग हटा लिया है. BJP से नाराजगी के बीच अपनी इस गतिविधि से पशुपति ने एक संदेश दिया है कि वो अब PM मोदी की मुहीम का हिस्सा नहीं हैं. बताते चलें कि NDA के तमाम मंत्रियों व दिग्गज नेताओं ने खुद को मोदी का परिवार बताते हुए सोशल मीडिया हैंडल पर अपना बायो चेंज किया था और नाम के साथ ‘मोदी का परिवार’ जोड़ा था.

गौरतलब है कि LJP में बिखराव रामविलास पासवान के निधन के बाद से ही हो गया था. पार्टी दो खेमों में बंट गयी थी. परिवार का कलह समाप्त नहीं हुआ लेकिन दोनों पार्टी NDA का हिस्सा बनी. वहीं, अब 2024 लोकसभा चुनाव के लिए चिराग (Chirag Paswan) और पारस की ओर से कई सीटों पर दावेदारी NDA के लिए चिंता का कारण बन चुकी थी. हाजीपुर से पारस सांसद हैं. लेकिन, चिराग (Chirag Paswan) ने इस सीट पर ताल ठोक दी. BJP ने दोनों नेताओं को मनाने की काफी कोशिश की. लेकिन जब बीच का रास्ता नहीं निकला तो चिराग के साथ ही भाजपा गयी और पारस अलग-थलग पड़ गए.