Pappu Yadav Open Challenge To Lawrence Bishnoi Gang : बीते 12 अक्टूबर को महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. वही, इस घटना को लेकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने जिम्मेदारी ली है. हालांकि, सोशल मीडिया वायरल हो रहे पोस्ट की मुंबई क्राइम ब्रांच जांच कर रही है.
इसी बीच आज 13 अक्टूबर को जाप सुप्रीमो व पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने लॉरेंस गैंग को लेकर बड़ी बात कह दी. पप्पू यादव ने X (अब ट्विटर) के माध्यम से पोस्ट करके कहा कि अगर कानून इजाजत दे तो 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा. यह बयान अभी सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है.
बता दे की पप्पू यादव ने X (अब ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि एक अपराधी जेल में बैठकर लोगों को मार रहा है और हम सब मूकदर्शक बने हैं. कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया, अब बाबा सिद्दीकी को मरवा डाला. अगर, कानून इजाजत दे तो 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी को खत्म कर दूंगा.
यह देश है या हिजड़ों की फौज
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) October 13, 2024
एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे
लोगों को मार रहा है,सब मुकदर्शक बने हैं
कभी मूसेवाला,कभी करणी सेना के मुखिया
अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला
कानून अनुमति दे तो 24घंटे में इस लारेंस बिश्नोई
जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को
खत्म कर दूंगा
बता दें इस घटना के बाद सलमान खान के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. क्योंकि सलमान और बाबा सिद्दीकी काफी अच्छे दोस्त थे. इधर, इस हत्याकांड मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने 2 शूटरों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक यूपी और एक हरियाणा का है. जबकि, तीसरे शूटर की तलाश जारी है.