बिहार में अब स्मार्टफोन से जर्जर सड़के का शिकायत करें, 30 दिनों के भीतर सड़क की होगी मरम्मत..

डेस्क : बिहार में सड़कों की देखभाल और उसके मॉनिटरिंग के लिए सड़क निर्माण विभाग ने कंट्रोल एंड कमांड सेंटर बनाया है. बता दें कि इस सेंटर की मदद से बिहार की सभी सड़कों पर नजर रखी जायेगी. कमांड सेंटर के उद्घाटन के मौके पर विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि 13 हजार किलोमीटर सड़क की मॉनिटरिंग के लिए टेक्नोलॉजी की मदद ली जा रहा है. बता दें कि इसकी मदद से सड़क की स्थिति को ऑनलाइन देख लिया जाएगा. इसी के आधार पर कार्रवाई भी होगी.

जानकारी के लिए बता दें कि सड़क निर्माण मंत्री ने कहा कि इस काम को ऐप की मदद से किया जाएगा. इसके लिए अभियन्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इंजीनियरों पर भी ऑनलाइन ही नजर रखी जायेगी. इसके सिस्टम के तहत सड़क पर पेड़ बढ़ने, व्हाइट लाइन मिटने तक की स्थिति दिखे जा सकेगी. नितिन नवीन ने बताया कि मुख्यालय स्तर पर मॉनिटरिंग होगी. हर शिकायत को दूर किया जाएगा.

गौरतलब है कि नितिन नवीन का कहना है कि इस कमांड कंट्रोल सेंटर के निर्माण के बाद 3 दिन से लेकर 1 महीने के अंदर टूटी-फूटी सड़कों को बनाने से लेकर अन्य समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा. सड़क निर्माण विभाग के द्वारा बेहतर रोड व्यवस्था के लिए रोड मेंटेनेंस एप्लीकेशन तथा मुख्यालय स्थित कंट्रोल एंड कमांड सेंटर भी शुरू किया गया है. यह एप्लीकेशन एंड्राइड तथा एप्पल आईओएस सहित सभी स्मार्टफोन पर काम करेगा.