बीडीओ ने धनकौल व गौरा एक पंचायत में आवास योजना का किया भौतिक सत्यापन

अशोक कुमार ठाकुर, तेघरा (बेगूसराय) : आवास योजना को लेकर प्रखंड प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को धरातल पर उतारने के लिए प्रखंड प्रशासन द्वारा लगातार बैठक,निरीक्षण व भौतिक सत्यापन भी की जा रही है। इसी कड़ी में 22 जुलाई शुक्रवार को बीडीओ संदीप कुमार पांडे के द्वारा धनकौल पंचायत के कई वार्ड एवं गौरा एक पंचायत के वार्ड संख्या 7 ,8 समेत विभिन्न वार्डों में आवास योजना का भौतिक सत्यापन व निरीक्षण किया गया ।

बीडीओ ने बताया की वर्ष 2015-16 से लेकर अब तक के आवास के लाभुकों के घर का भौतिक सत्यापन किया गया।इस दौरान उन्होंने अपूर्ण आवास के लाभुकों को जल्द आवास पूर्ण करने का निर्देश भी दिया ।साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि राशि उठाकर आवास नहीं शुरू करने वाले लाभुकों पर विधि सम्मत कार्रवाई भी की जाएगी। इसके अलावा नए वित्तीय वर्ष में स्वीकृत लाभुकों के द्वारा चल रहे आवास निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया जिसके तहत लाभुकों को किसी बिचौलिए एवं कोई अन्य व्यक्ति को एक भी रुपया नहीं देने हिदायत दी गई।

वहीं वार्ड संख्या सात एवं आठ में नए आवास निर्माण को पूर्ण कर लेने वाले लाभुको का प्रशंसा भी किया। निरीक्षण के दौरान गौरा एक के वार्ड संख्या दो एवं चार के सीमा कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय के समक्ष सड़क पर लगे स्थाई जलजमाव की समस्या से लोगों ने उन्हें अवगत करवाया इस पर उन्होंने ग्राम पंचायत की योजनाओं से रोड को ऊंचा कर इसके निदान के लिए पंचायत के मुखिया को पहल करने की बातें कहीं ।साथ में वार्ड सदस्य योगेंद्र पासवान स्वच्छता पर्यवेक्षक नीतीश कुमार वार् रूम के रामप्रवेश ठाकुर के अलावे अन्य लोग शामिल थे