Nitish kumar news: बिहार के सीएम नीतीश कुमार की सासु मां विद्यावती देवी जिनकी उम्र 90 साल थी उनका निधन हो गया है. वह लंबे समय से बीमार थी और आईजीआईएमएस में उनका इलाज चल रहा था. शुक्रवार शाम 6.40 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली. शनिवार को बांस घाट पर उनका अंतिम संस्कार हुआ. सीएम नीतीश कुमार अपने बेटे निशांत कुमार के साथ बांस घाट पहुंचे जहां निशांत ने उन्हें कंधा दिया. उन्हें मुखाग्नि उनके बेटे ने दी.
Nitish kumar news: निशांत का इमोशनल पोस्ट
बता दें कि वह लंबे समय से बीमार थी और करीब 2 महीने से अस्पताल में भर्ती थी. निशांत कुमार लगभग हर शाम अपनी नानी से मिलने जाया करते थे. निशांत ने नानी को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखा जिसमें उन्होंने लिखा कि प्यारी नानी मां के देहांत की दुखद खबर से मन बहुत व्यथित है. वे केवल नानी नहीं बल्कि एक प्यार भरी छांव थी जिनकी कहानियां, दुलार और मुस्कान हमेशा दिलों में बसी रहेगी.
निशांत ने लिखा आपने मुझे प्यार और अच्छाई का पाठ पठाया. मैं वादा करता हूं कि मैं आपकी सीख कभी नहीं भूलूंगा. आप जहां भी हैं, खुश रहें और हमें आर्शिवाद दें. ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. निशांत ने उनकी अंतिम यात्रा की फोटो फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा, मिस यू नानी.
Nitish kumar news: 7 साल पहले हुआ था ससुर का निधन
सीएम के ससुर कृष्णनंदन सिंहा का निधन 7 साल पहले उनके आवास पर हो गया था.घटना की जानकारी मिलते ही कंकड़बाग के पीसी कॉलोनी स्थित आवास पर नीतीश कुमार तुरंत पहुंचे थे. वो दिवंगत कृष्णनंदन सिंहा हाइस्कूल के शिक्षक थे. हरनौत इलाके में उनकी एक प्रतिष्ठित शिक्षक के रुप में पहचान थी.
ये भी पढ़ें: Bihar ka Mausam: बेगूसराय समेत इन पांच जिलों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, देखें ताजा अपडेट

