Friday, July 26, 2024
Bihar

9वीं बार Bihar के CM बने नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा बने डिप्टी सीएम…

डेस्क : बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। अभी कुछ देर पहले ही नीतीश कुमार ने नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। नीतीश कुमार के साथ बीजेपी के दो वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary Deputy CM of Bihar) और विजय कुमार सिन्हा (Vijay Singh Deputy CM of Bihar) ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है।

इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत और कई बड़े नेता मौजूद रहे। इस शपथ समारोह के बाद कई नेताओं के बयान सामने आने शुरू हो गए हैं। तेजस्वी यादव ने भी नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा है।

आज सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। नीतीश कुमार ने इस दौरान कहा कि अब महागठबंधन के साथ रहना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि राजद हर काम का श्रेय ले रहा है। वे सिर्फ सरकारी नौकरियाँ देने में अपना नाम ले रहे थे।

नीतीश कुमार के इस्तीफे पर तेजस्वी यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अभी खेल बाकी है। हम जिस उद्देश्य से आये थे, उसे छोड़ कर नीतीश कुमार बाहर चले गये हैं। नीतीश कुमार ने उद्देश्य की हत्या कर दी है।

इसके अलावा चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार के सीएम पद से नीतीश कुमार के इस्तीफे और जेडीयू-बीजेपी गठबंधन पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मैं शुरू से कहता रहा हूं कि नीतीश कुमार कभी भी पाला बदल सकते हैं। यह उनका एक हिस्सा बन गया है।

वह राजनीति के सबसे बड़े हमलावर हैं। लेकिन इससे यह भी साबित हो गया है कि सिर्फ नीतीश कुमार ही नहीं, आजबल्कि बीजेपी और बाकी सभी नेता भी वादाखिलाफी कर रहे हैं, जो भाजपाई पहले आरोप लगा रहे थे, वे आज कई मुद्दों पर उनका स्वागत कर रहे हैं।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।