Friday, July 26, 2024
Bihar

अब Bihar के किसी भी इलाके से 5 घंटे में पहुंचेंगे Patna- CM नीतीश ने किया 3618 पथों एवं पुलों का उद्घाटन..

डेस्क : बिहार वासियों को सरकार ने कई सौगात दी है। सीएम नीतीश कुमार ने कई सड़कों और पुलों का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन किया है। इसमें 4446.188 करोड़ की लागत से बनी 3590 सड़कों के साथ साथ 28 पुलों के अलावा कुल 3618 योजनाओं का उद्घाटन किया है। वहीं मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क परत नवीकरण कार्यक्रम के तहत 2576.070 करोड़ रुपये की लागत वाली 1977 सड़कों और 134.304 करोड़ रुपये की लागत वाली 30 सड़कों और 17 पुलों का उद्घाटन किया गया।

गौरतलब है कि 2005 में सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व और मार्गदर्शन में राज्य में कई सड़कों और पुलों का निर्माण किया गया। राज्य के देहात इलाके से प्रदेश की राजधानी पटना पहुंचने का लक्ष्य 6 घंटे पूरा कर लिया गया है। अब सरकार 5 घंटे का लक्ष्य प्राप्त करने की ओर कार्य हो रहा है।

ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत कई ग्रामीण सड़कों और पुलों का भी निर्माण किया गया है। ग्रामीण कार्य विभाग का बजट जो वर्ष 2007-08 में लगभग 1390 करोड़ रुपये था, वह वर्ष 2023-24 में बढ़कर 11569 करोड़ रुपये हो गया। ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना, ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क अनुरक्षण कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जा रहा है। कम आबादी वाली बस्तियों और बस्तियों में रहने वाले सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े ग्रामीणों को ग्रामीण कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए इन योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू किया जा रहा है।

नीतीश कुमार का निर्देश रहा है कि जो नयी सड़कें बनें, उनका नियमित रखरखाव भी किया जाये, ताकि आम लोगों को पूरे साल सुगम कनेक्टिविटी का लाभ मिलता रहे। क्षतिग्रस्त महत्वपूर्ण सड़कों के उन्नयन के लिए 2023 से मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना शुरू की गई है ताकि निर्धारित समय अवधि में सड़कों का पुनर्निर्माण, सुदृढ़ीकरण और चौड़ीकरण किया जा सके और लोगों का आवागमन हमेशा सुलभ रहे।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।