Nitin Nabin patna visit

Nitin Nabin patna visit: कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहला पटना दौरा, BJP करेगी रोड शो

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Nitin Nabin patna visit: बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद नितिन नबीन पहली बार 23 दिसंबर को पटना आएगें. बिहार बीजेपी उनकी स्वागत के लिए जोरदार तैयारी कर रही है. बिहार में उनके स्वागत के लिए भव्य तैयारी है. नेता के पटना आने के बाद उनके स्वागत में भव्य रोड शो और कार्यक्रम की तैयारी हो रही है. एयरपोर्ट से लेकर मिलर स्कूल तक के मार्ग को सजाया जाएगा.

Nitin Nabin patna visit:पटना में रोड शो

बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय सरावगी ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद यह उनका पहला पटना दौरा होगा. पार्टी के सभी कार्यकर्ता अपने नेता के स्वागत के लिए तैयार भी हैं और उत्साहित भी. राजधानी में उनका भव्य स्वगात किया जाएगा. इस दौरान नितिन नबीन पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. राजधानी में नेता का भव्य अभिनंदन किया जाएगा.

पार्टी की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार पटना एयरपोर्ट से मिलर हाई स्कूल मैदान तक भव्य रोड शो होगा. यह रोड शो शेखपुरा मोड़, राजवंशी नगर स्थित हनुमान मंदिर और इनकम टैक्स गोलंबर होते हुए मिलर स्कूल पहुंचेगा. बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक उनका स्वागत करेंगे.

Nitin Nabin patna visit: मिलर स्कूल में सम्मान समारोह

बिहार के बीजेपी अध्यक्ष सरावगी ने बताया कि एयरपोर्ट से लेरकल मिलर हाई स्कूल के बीच जगह-जगह पर स्वागत मंच बनाए जाएगें. सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा. सूत्रों के अनुसार नितिन कार्यकर्ताओं को मिलर स्कूल में संबोधित भी करेंगे और नए अध्यक्ष को वहां सम्मानित भी किया जाएगा. पार्टी का मानना है कि यह आयोजन कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरेगा. इस दौरान पार्टी के आगे की रणनीति पर भी चर्चा होगी.

Nitin Nabin patna visit: पद नहीं पार्टी की जिम्मेवारी

बिहार भाजपा के अध्यक्ष संजय सरावगी ने नितिन नवीन के कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर खुल कर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि उन्हें यह पद नहीं जिम्मेदारी मिली है. उन्होंने कहा कि यह फैसला केंद्रीय सरकार का 2047 तक विकसित भारत बनाने के फैसले को दिशा देगी. बिहार भाजपा भी भाजपा को उस दावे को पूरा करने में अपना पूरा सहयोग देगी.

Nitin Nabin patna visit: 5 बार से विधायक हैं नेता

नितिन नबीन बिहार के बांकेपुर विधानसभा से पांच बार से लगातार विधायक बन रहे हैं. इससे पहले वो भारतीय जनता युवा मोर्चा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के प्रभारी भी रह चुके हैं. नितिन नबीन को 14 दिसंबर को BJP का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. नितिन नबीन वरिष्ठ भाजपा नेता नवीन किशोर सिंहा के पुत्र हैं. साल 2006 में उन्होंने अपने पिता के निधन के बाद राजनीति में सक्रिय कदम रखा था.

ये भी पढ़ें: 45 की उम्र में BJP की कमान; संगठन, सरकार और छत्तीसगढ़ की जीत ने Nitin Nabin को बनाया कार्यकारी अध्यक्ष!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now