बिहार सरकार जमीन खरीदने के लिए खाते में भेजेगी 1 लाख रुपये, जान लीजिए

सुमन सौरब
2 Min Read

Mukhymantri Grahsthal Kray Sahayata Yojana : बिहार के गरीब लोगों के लिए नीतीश सरकार ने बड़ा तोहफा का ऐलान किया है. बता दें कि बिहार सरकार इन लोगों को जमीन खरीदने के लिए 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद देगी.

दरअसल, बिहार सरकार ने ऑपरेशन बसेरा-2 अभियान चलाकर 1 लाख ऐसे गरीब परिवारों को चिह्नित किया है, जिनके पास खुद की जमीन नहीं है. इन परिवारों को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा घर बनाने के लिए जमीन उपलब्ध कराई जाएगी.

बता दे की हर गरीब परिवार को 3 डिसमिल यानी लगभग एक कट्ठा जमीन खरीदने के लिए 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की जाएगी. इसके लिए हाल ही में नीतीश कैबिनेट से प्रस्ताव पारित हुआ है. बिहार राजस्व विभाग के सचिव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जिन लोगों के पास रहने के लिए घर नहीं है. यानी वासभूमि विहीन सुयोग्य श्रेणी के परिवारों को सरकारी जमीन उपलब्ध कराएगी, इनमें गैरमजरूआ मालिक और आम, भू-हदबंदी से अतिरेक अर्जित भूमि की बंदोबस्ती तथा BPPHT एक्ट के तहत पर्चा द्वारा वास भूमि दजी जाती है.

बता दे की सरकारी भूमि अनुपलब्ध रहने की स्थिति में बिहार गृहस्थल क्रय सहायता योजना, 2024 के अंतर्गत 1 लाख की सहायता सीधे अकाउंट में भेजी जाएगी. बीते गुरुवार को कैबिनेट बैठक में स्वीकृति मिल गई है.

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।