सीतामढ़ी में 400 करोड़ की लागत से स्थापित होगी माता सीता की विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति, जानें-

न्यूज़ डेस्क: मिथिलांचल समेत पूरे बिहार वासियों के लिए खुशखबरी है। जनक नंदनी मां सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी एक पवन धरती है। ऐसे में मां सीता की जन्मभूमि को पर्यटन क्षेत्र में आगे लाने ले लिए वर्षों से मांग चल रहा था। यह सपना पूरा होता दिख रहा है। दरअसल सीतामढ़ी के पवित्र भूमि पर मां जानकी की 251 मीटर की प्रतिमा (Tallest Idol Of Sita) स्थापित की जाएगी। इस प्रतिमा की ऊंचाई 251 मीटर होगी, जो कि पूरे विश्व मे चर्चा का विषय होगा। इस परियोजना की शुरुवात अतिशीघ्र होगा। यह सुनते ही मिथिलावासी फुले नहीं समा रहे हैं।

मालूम हो कि इस परियोजना में 10 एकड़ जमीम का इस्तेमाल किया जाएगा। करीबन 400 करोड़ की लागत से बन रहे प्रतिमा का दृश्य अद्भुत होगा। बतादें कि इस 251 मीटर ऊंची प्रतिमा की परिधि में जनक नंदनी के बाल्यकाल से लेकर जीवनमहत्वपुर्ण कथाओं को 108 मूर्तियों के मदद से जयायी जाएगी। इसके अलावा नौका बिहार से पूरे स्थल जोड़ने के साथ-साथ अन्य पर्यटन सुविधाओं से भी जोड़ने की योजना है।

रामायण अनुसंधान परिषद नामक संस्था इस नेक प्रयास में सहयोगी सिद्ध होगी। बतादें इस योजना को लेकर रामायण रिर्सच काउंसिल सहित सीतामढ़ी के सांसद सुनील कुमार पिन्टू काफी सक्रिय दिख रहे हैं। इस नेक कार्य में रामायण रिसर्च काउंसिल के मुख्य मार्गदर्शक परमहंस सांदीप्रेद्र जी महाराज पूरा सहयोग कर रहे हैं। मलूम हो कि इस योजना से संबंधित एक वेबसाइट भी लॉन्च किया गया है। यह मां सीता डॉट कॉम के नाम से है। इसके सहायता से देश-विदेश के लोग प्रतिमा स्थापना से जुड़े सारी जानकारी प्राप्त करते रहेंगे।