1,007 रुपये सस्ता मिल रहा LPG Cylinder, धांधली और कालाबाजारी से आम लोग परेशान, जानें – पूरा खेल..

न्यूज़ डेस्क: आज के समय में कालाबाजारी आम बात हो गयी है। इसी कड़ी में आज हम एलपीजी (LPG) जैसे उपयोगी चीजों में हो रहे गोरखधंधे के बारे में बताएंगे। घरेलू एलपीजी सिलेंडर में तेजी से धांधली हो रहा है। यह वर्तमान में चरम पर है। आपको बतादें कि घरेलू सिलेंडर का उपयोग व्यावसायिक क्षेत्रों में किया जा रहा है। घरेलू सिलेंडर और कमर्शियल सिलेंडर की कीमत काफी अंतर है जिस वजह से लोग ब्लैक घरेलू एलपीजी खरीद कर व्यावसायिक इस्तेमाल करते हैं। दोनों सिलेंडर के कीमतों में अंतर के कारण यह गोरखधंधा अंधा-धुन चल रहा है।

घरेलू सिलेंडर से दोगुनी कीमत पर कॉमर्शियल सिलेंडर : रिपोर्ट के मुताबिक घरेलू सिलेंडर और वाणिज्यिक सिलेंडर की दाम में काफी अंतर के कारण एलपीजी सिलेंडर का व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा है। दरअसल, 14.2 किलो के घरेलू सिलेंडर की कीमत फिलहाल 899.50 रुपये है और 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर का दाम 1,907 रुपये है। यानी दोनों सिलेंडर की कीमत में 1,007.50 रुपये का अंतर है, जिस वजह से लोग कम दाम में घरेलू गैस खरीद कर गैरकानूनी ढंग से व्यावसायिक इस्तेमाल करते है।

30 फीसदी तक, घरेलू सिलेंडर की खपत में बढ़ोतरी : बता दें कि वर्तमान में कई क्षेत्रों में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की खपत में 15 से 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कुछ अनधिकृत एजेंट हैं, जो व्यावसायिक उपयोग के लिए घरेलू सिलेंडर बेचते हैं। ये एजेंट रेस्त्रां, ढाबों, चाय की दुकानों, स्ट्रीट फूड वेंडरों आदि को घरेलू सिलेंडरों की आपूर्ति वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमत पर करते हैं।

धरल्ले से सिलेंडर की कालाबाजारी : रिपोर्ट की माने तो बीते महीने ही कछार के आपूर्ति विभाग ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के साथ मिलकर एक गैस एजेंसी के गोदाम पर छापा मारा था। उस छापे में करीब एक हजार घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए। जांच में मलूम हुआ कि एजेंसी अवैध तौर पर सिलेंडर बेचने ने कालाबाजारी के माध्यम से पैसा कमाने के फिराक में था। ऐसे गैस एजेंसियों व डिस्ट्रीब्यूटर के खिलाफ शख्त एक्शन लिए जाने की प्रावधान है।