बिहार में यहाँ मिला सोने और हीरे का बड़ा भंडार, अंग्रेजों से जुड़ा है तार, जानिए…

बिहार में सोने और हीरे का भंडार: बिहार के बांका जिले में जमीन के नीचे सोने और कीमती खनिजों का पता चला है। इसके लिए भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की टीम जी तोड़ मेहनत कर रही है। वैज्ञानिकों की खोज में यह पता चला है कि जमीन के अंदर सोने का बेशुमार खजाना पाया जा सकता है।

टीम ने सोमवार को जिले के कटोरिया प्रखंड स्थित जयपुर गांव में सिंगल ड्रिल मशीन से करीब 100 फीट तक खुदाई की। मंगलवार सुबह से हैवी वाटर प्रेशर मशीन को जोड़कर खोज का काम शुरू कर दिया गया है। अन्वेषण कार्य में लगे भूवैज्ञानिक प्रयोगशाला परीक्षण के लिए सामग्री एकत्र कर रहे हैं।

केंद्रीय व राज्य स्तरीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण टीम के पांच सदस्य पिछले चार माह से लगातार इस स्थल पर अध्ययन कर रहे थे। चंदे पट्टी गांव निवासी 90 वर्षीय अलाउद्दीन ने बताया कि अंग्रेजों के जमाने में उक्त स्थल पर मानव बल से करीब बीस फीट की खुदाई कराई गई थी। अंग्रेज खुदाई में सोने की तरह चमकने वाले पत्थर के टुकड़े अपने साथ ले गए थे।

विभिन्न भूमि सर्वेक्षण दल लगातार उक्त स्थल पर आकर नमूने एकत्र कर रहे हैं। दिल्ली से आए एक भूवैज्ञानिक ने बताया था कि इस उजाड़ बंजर जमीन की किस्मत बदलने वाली है। उन्होंने बताया था कि यहां के पत्थरों में दूसरे पत्थरों से अलग तरह की चमक होती है। जमीन के अंदर सोना होने की अपार संभावनाएं हैं।

आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं उनके जाने के बाद भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की टीम पिछले चार दिनों से विभिन्न प्रकार की मशीनों से स्थल पर खुदाई कर रही है। हालांकि जिला खनन पदाधिकारी कुमार रंजन ने कहा कि लैब में जांच कार्य में मिली सामग्री की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।