Saturday, July 27, 2024
Bihar

KK Pathak का नया फरमान! अब ठंड में स्कूल की छुट्टी को लेकर जारी किया नया आदेश…..

बिहार में शीतलहर में स्कूल खोलने की वजह से कई जिलों के डीएम और शिक्षा विभाग के एसीएस केके पाठक (KK Pathak) के बीच जारी विवाद के बीच पाठक ने एक नया आदेश जारी किया है। जिसमें सभी जिला अधिकारियों को कहा गया है कि मौसम विभाग ने 29 जनवरी तक शीतलहर की आशंका जताई है।

जिसको देखते हुए जिला अधिकारियों को यह अधिकार है कि वह कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल के समय में संशोधन कर सकते हैं। केके पाठक (KK Pathakने अपने पत्र में यह साफ कहा है कि कक्षा 9 से 12 तक की बोर्ड की तैयारी बाधित नहीं होगी। वहीं शिक्षकों की बात करें तो वह तय अवधि तक बने रहेंगे। वे प्रशासनिक कार्य,राशि भुगतान के कार्य, फर्नीचर की खरीदारी आदि का काम करेंगे।

धारा 144 को लेकर कहीं यह बात

केके पाठक (KK Pathak) ने अपने पत्र में धारा 144 को लेकर भी अधिकारियों को कुछ बातें साफ की हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से धारा 144 सीआरपीसी के तहत जिला अधिकारी शीतलहर अथवा अन्य करणों से स्कूल बंद करवा रहे हैं।

विभाग धारा 144 लगाकर स्कूल बंद करने के समर्थन में नहीं है। इसीलिए यह अनुरोध है की धारा 144 लगाकर बार-बार स्कूल बंद ना करें। लेकिन फिर भी आपको लगता है की धारा 144 लगाकर आप स्कूल के कामकाज में हस्तक्षेप कर सकते हैं। तो भविष्य में छात्रों की 100% उपस्थिति सुनिश्चित कराए।

Richa Jha

रिचा झा ने इंदिरा स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन से वर्ष 2021 में BAJM की डिग्री प्राप्त की है। एक साल वाइब्रेटिक मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में हिंदी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया है। कुछ समय पहले DNP न्यूज में भी बतौर हिंदी कंटेंट राइटर काम किया। इन्हें हिंदी कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में एक साल से अधिक का अनुभव है। अगस्त 2023 से ऋचा thebegusarai.in से जुड़ी। इन्हे लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट पॉलिटिक्स और खेल से जुड़ी खबरों को लिखने में रुझान है।