Transport Department QR Code : अगर आप भी बिहार से हैं और वाहनों के RC एवं Driving License में मोबाइल नंबर अपडेट करवाने के लिए RTO ऑफिस के चक्कर लग रहे हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अब यह काम करने के लिए आपको न तो RTO जाना होगा और न ही कैफे जाने की जरूरत होगी। आप घर बैठे मोबाइल नंबर को अपडेट कर सकते हैं।
आपको बता दें कि RC एवं Driving License में मोबाइल नंबर अपडेट करवाने के लिए परिवहन विभाग ने एक QR Code जारी किया है। बस आप अपने स्मार्टफोन से Scan कर घर बैठे मोबाइल नंबर को अपडेट कर सकते है। बताया जाता है आम जनता की सुविधा के लिए यह QR Code को शहर से लेकर गांव तक में जगह-जगह लगाया जाएगा।
अब आप लोग सोच रहे होंगे आखिर RC और Driving License में मोबाइल नंबर अपडेट करवाना इतना जरूरी क्यों हो गया तो आपको बता दें कि परिवहन विभाग ने पिछले दिनों पत्र जारी कर वाहनों मोबाइल नंबर एवं पता अपडेट करने का निर्देश दिया था। इसके बाद काफी संख्या में वाहन मालिक RTO ऑफिस पहुंचने लगे। इससे यहां काम का बोझ बढ़ गया था।