अब Patna से Delhi का सफर 12 घंटे में होगा पूरा – शानदार लिंक रोड बनकर हुआ तैयार, देखिए- रूट…

Haideriya-Buxar Link Road: दिल्ली से बिहार जाने के लिए लोगों को कड़ी मशक्कत करना पड़ता है। लोग यात्रा के लिए महीनों पहले ट्रेन की टिकट बुक करवाते हैं फिर भी कोई बुक नहीं मिलती है तो यात्री को ट्रेन में ठूंस ठूंस दिया जाता है। अब इन्हीं से मिलने वाला है। बिहार वाले सड़क मार्ग से कुछ ही घंटों में दिल्ली पहुंचें। बक्सर-पटना फोरलेन को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए हैदरिया-बक्सर लिंक रोड का निर्माण किया जा रहा है। यह 17 किलोमीटर का शिलालेख है जो लगभग बनकर तैयार हो गया है और इसके शुरू होने के बाद वाहन फर्राटा भरते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से पूर्वांचल-बक्सर फोरलेन पर पहुंच जाएंगे।

इस मार्ग को 3 चरणों में बनाया गया था जिसके 2 चरण पूरे हो चुके हैं। इसमें पहला फेज पटना से कोइलवर, दूसरा फेज कोइलवर से भोजपुर और तीसरा फेज भोजपुर से बक्सर का है। इसका दूसरा और तीसरा फेज बनकर तैयार हो गया है और इसे आम जनता के उपयोग के लिए खोल दिया गया है, लेकिन पहले चरण यानी कि पूर्वांचल से कोइलवर का हिस्सा अभी बचा हुआ है। जमीन अधिग्रहण में देरी और कोरोना महामारी की वजह से ये परियोजना अधर में फंस गई थी। लोकल पापाराज़ी के अनुसार, इस पर भी काम अब चालू हो गया है और जल्द ही इसकी पूरी तैयारी हो जाने की संभावना है।

यह है पूरा रूट : अगर आप दिल्ली से पुणे के लिए निकले हैं तो आपको सबसे पहले यमुना एक्सप्रेसवे पर चौकियां होंगी जहां से आपकी तेज यात्रा शुरू हो जाएगी। यमुना एक्सप्रेस से आप आगरा लखनऊ एक्सप्रेस पर पहुँचेंगे। इसके बाद पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर जाएंगे जो कि बिहार सीमा के ठीक गाजीपुर जिले के हैदरिया गांव में खत्म हो जाएगा। इसके बाद आपको यहां से हैदरिया-बक्सर लिंक रोड मिलेगी। बक्सर पहुंचने के बाद आप पुणे-बक्सर फोर लेन हाइवे पर चढ़ेंगे जो करीब 2 घट में आपको संपर्क बताएंगे। इस पूरे रास्ते का समय करीब 12 घंटे है।