Bihar

Mani Meraj : बिहार के मशहूर यूट्यूबर मनी मेराज की टीम पर फायरिंग, एक युवक घायल, हालत नाजुक…

Mani Meraj : चुनाव नजदीक आते ही बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है. इन दिनों लगातार गोलीबारी की घटना सामने आ रही है. ताजा मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है. जहां चर्चित यूट्यूबर मनी मेराज (Youtuber Mani Meraj) की टीम के सदस्य सैफूल अंसारी के घर पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. बदमाशों ने करीब 20 राउंड फायरिंग की. इस गोलीबारी की घटना में एक युवक को गोली लगी है, जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है….

इस गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी. एसडीपीओ कुमार चंदन आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके. फायरिंग करने वाले बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. फिलहाल, पुलिस अपराधी के ठिकाने का पता लगाने में जुटी हुई है….

घटना के संबंध में यूट्यूबर सैफुल अंसारी (Youtuber Saifullah Ansari) ने बताया कि सोमवार की सुबह वह अपने घर पर सोए हुए थे. इस दरमियान सुबह करीब 6.30 बजे उनके घर पर फायरिंग शुरू हो गई. अपराधियों ने पहले घर के बाहर शटर पर करीब 4-5 राउंड गोली की फायरिंग की. इसके बाद कमरे की शीशे वाली खिड़की पर बदमाशों ने 3-4 गोली चलाई. फायरिंग की आवाज सुनकर जब नींद खुली तो बाहर से गाली देने की आवाज आ रही थी…..

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button