Patna Fire Safety Plan : पटना नगर निगम ने राजधानी को आग की घटनाओं से सुरक्षित बनाने के लिए एक अहम फैसला लिया है। बतादें कि नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में शहर के अलग-अलग इलाकों में 11 नए फायर हाइड्रेंट लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इस योजना को आपदा प्रबंधन विभाग के सहयोग से लागू किया जाएगा। इससे आपात स्थिति में तुरंत मदद मिलेगी।
फायर हाइड्रेंट पर कितनी होगी लागत
नगर निगम के अनुसार एक फायर हाइड्रेंट लगाने पर करीब 11 लाख 23 हजार रुपये खर्च होंगे। इस पूरी परियोजना पर लगभग 1.23 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। इससे आग लगने की स्थिति में दमकल वाहनों को तुरंत और पर्याप्त मात्रा में पानी एक्टिव किया जाएगा।
दमकल व्यवस्था को मिलेगी मजबूती
फायर हाइड्रेंट सीधे मुख्य जल आपूर्ति लाइन से जुड़े होंगे। इससे आग लगने पर फायर ब्रिगेड को पानी की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा। अब तक कई इलाकों में पानी की उपलब्धता बड़ी समस्या थी। इससे आग बुझाने में देरी होती थी। नए हाइड्रेंट लगने से इस परेशानी को काफी हद तक दूर किया जा सकेगा।
कंकड़बाग अंचल में सबसे ज्यादा तैयारी
सबसे अधिक छह फायर हाइड्रेंट कंकड़बाग अंचल में लगाए जाएंगे। इनमें वार्ड 29, 34, 35, 44 और 46 के घनी आबादी वाले इलाके शामिल हैं। ये वे क्षेत्र हैं जहां आग लगने की आशंका सबसे अधिक रहती है और नुकसान की संभावना भी ज्यादा होती है।
बांकीपुर और नूतन राजधानी भी होंगे सुरक्षित
बांकीपुर अंचल में तीन स्थानों पर फायर हाइड्रेंट लगाए जाएंगे, जिनमें बाजार समिति रोड और काजीपुर रोड जैसे इलाके शामिल हैं। वहीं नूतन राजधानी अंचल में टैक्स भवन कार्यालय रोड और सीपीआई क्वार्टर के पास फायर हाइड्रेंट स्थापित किए जाएंगे।
शिक्षा संस्थानों के आसपास भी सुरक्षा घेरा
जक्कनपुर थाना रोड पर स्थित आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय और चाणक्य नेशनल यूनिवर्सिटी के बीच भी एक फायर हाइड्रेंट लगाया जाएगा। इससे शैक्षणिक परिसरों और आसपास के रिहायशी इलाकों की सुरक्षा और मजबूत होगी।

