सावधान! बिहार के ट्रेनों में घूम रहा है फर्जी TTE, यात्रियों से वसूल रहा था जुर्माना, फिर…

Share

Fake TTE of Bihar : यदि आप भी ट्रेन में सफर करते हैं तो, यह आर्टिकल आपके बड़े काम की है. जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं की ट्रेन में टिकट की जांच करने के लिए भारतीय रेलवे के द्वारा TTE को तैनात किया जाता है. लेकिन हाल ही के दिनों में कई ऐसे मामले आ चुके हैं. जहां ट्रेन में फर्जी TTE को टिकट जांच करते हुए पाया गया है. मतलब फर्जी TTE भी आपको असली TTE की तरह ट्रेन में टिकट जांच करते हुए दिखेगा…

दरअसल, हाल ही में एक फर्जी TTE को ट्रेन में टिकट जांच करते हुए पकड़ा गया. यह पूरा मामला 82355 पटना-सीएसटीएम सुविधा एक्सप्रेस के स्लीपर कोच-5 की है. बताया जा रहा है कि बुधवार को एक फर्जी TTE खुद को असली TTE बताकर यात्रियों पर जुर्माने की रसीद बना रहा था. इसी ट्रेन में कार्यरत असली TTE ने शक के आधार पर उससे पूछताछ की तो पाया कि वह व्यक्ति नकली TTE है. आरोपित को डीडीयू जंक्शन के जीआरपी के हवाले किया गया…

जानकारी के मुताबिक, 82355 पटना-सीएसटीएम सुविधा एक्सप्रेस के डीडीयू जंक्शन पर पहुंचने के बाद नकली TTE की सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ के जवान वहां पहुंच गए, टिकट बुक और आईडी के साथ पकड़े गए इस फर्जी TTE के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। जीआरपी ने बताया कि फर्जी TTE बिहार के खगड़िया निवासी मृत्युजंय है, इसके खिलाफ मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जा रही है….

Share
सुमन सौरब
सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Articles: 1019