Bihar Politics : बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (JDU) के लिए मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। पार्टी के परबत्ता से विधायक डॉ. संजीव कुमार को बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने नोटिस जारी किया है। मामला CM नीतीश कुमार के विश्वास मत के दौरान विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त से जुड़ा है।
EOU ने इस संबंध में आधिकारिक जानकारी साझा की। जिसमें डॉ. संजीव कुमार के अलावा नरकटियागंज के विधायक फजले हक अंसारी और मनेर के विधायक मोनू कुमार को भी नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए तलब किया गया है। सभी विधायकों को EOU कार्यालय में उपस्थित होकर बयान दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है।
बताया जा रहा है कि पहली बार किसी सत्तारूढ़ दल के मौजूदा विधायक को इस तरह से नोटिस जारी किया गया है। इससे पहले पूर्व विधायक बीमा भारती को भी इस मामले में नोटिस दिया गया था। दूसरी बार नोटिस जारी होने पर वह EOU दफ्तर पहुंची थीं, जहां उनसे करीब 4 घंटे तक पूछताछ की गई थी।
सूत्रों के मुताबिक, विधानसभा में विश्वास मत से पहले कुछ विधायकों को तोड़ने की कोशिश की गई थी। इस पूरे मामले की जांच अब EOU कर रही है। हालांकि, अब तक किसी तरह की गिरफ्तारी या बड़ी कार्रवाई नहीं हुई है, लेकिन नोटिस जारी होने से राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।