Ekchari-Mahagama Four Lane Road : बिहार सरकार के द्वारा सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए लगातार नए-नए प्रयास किए जा रहे है. बता दे की NHAI ने बिहार और झारखंड के बीच बनने वाली नई फोरलेन सड़क निर्माण की कवायद तेज कर दी है।
दरअसल, केंद्र सरकार ने 1064 करोड़ से भागलपुर के एकचारी (बिहार) से गोड्डा के महगामा (झारखंड) तक 40Km सड़क (NH 133) को फोरलेन बनाने का जिम्मा NHAI को दिया है। NHAI ने भू-अर्जन की प्रक्रिया के लिए एलाइनमेंट के तहत चिह्नित जमीन का खतियान निकालने के लिए अभिलेखागार में आवेदन दिया है।
बता दे की खतियानी कागज मिलने के बाद नक्शा सहित भूमि अधिग्रहण के लिए सक्षम प्राधिकारी (काला) भू-अर्जन पदाधिकारी को अधिसूचना के आलोक में रिपोर्ट दी जाएगी। ताकि चिह्नित जमीन के रैयतों को मुआवजा दिया जा सके।
जानकारी के मुताबिक, गोड्डा के महगामा-हंसडीहा NH-133 हंसडीहा से चौपामोड़ (देवघर) के बीच मिलेगी। इस फोरलेन से एकचारी, महगामा व हंसडीहा होते हुए ग्रीन फील्ड से गुजरते हुए लोग महज 2 घंटे में बाबा वैद्यनाथ के दर्शन कर सकेंगे। एकचारी-महगामा के बीच NH पर कई पुल और अंडरपास का निर्माण किया जाएगा।
- 17 पुल
- 106 कल्वर्ट
- 7 व्हीकल अंडरपास
- 8 छोटा व्हीकल अंडरपास
- 2 जगहों पर जंक्शन का निर्माण