Friday, July 26, 2024
Bihar

Bihar के शिक्षकों के लिए नया फरमान जारी- 15 जनवरी तक नहीं किया ये काम तो चली जाएगी नौकरी….

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के माध्यम से टीचर बने लोगों के लिए यह खबर बेहद जरूरी है। बता दें कि शिक्षा विभाग के द्वारा एक फरमान जारी किया गया है। शिक्षा विभाग का कहना है की यदि इस फरमान का सख्ती से पालन नहीं हुआ तो बीपीएससी (BPSC) के माध्यम से शिक्षक बने नए नियोजितों की नौकरी भी जा सकती है।

आदेश थंब इंप्रेशन के पुनर्सत्यापन का है। कई फर्जी BPSC शिक्षकों के पकड़े जाने के मामले के बाद यह आदेश जारी किया गया है। नए नियम के अनुसार नए नियोजित शिक्षकों को 15 जनवरी तक उनके थंब इंप्रेशन को पुनर्सत्यापन कराना होगा।

3 जनवरी से शुरू हुआ है पुनर्सत्यापन का कार्य

पुनर्सत्यापन का काम 3 जनवरी से शुरू कर दिया गया है। बिहार के कई जिलों में यह काम कराया जा रहा है। जमुई में अभी भी यह काम पूरा नहीं हो पाया है। इस काम के लिए शिक्षकों को अपने साथ कुछ जरूरी दस्तावेज भी ले जाने होंगे। यह अभियान फ्रॉड को रोकने के लिए किया जा रहा है।

ले जाने होंगे कुछ जरूरी दस्तावेज

थंब इंप्रेशन का पुनर्सत्यापन के लिए शिक्षकों को अपने साथ कुछ जरूरी दस्तावेज ले जाने होंगे। इन दस्तावेजों में सूची में नाम,शैक्षिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र,निवास प्रमाण पत्र,आय प्रमाण,आधार कार्ड,दो पासपोर्ट साइज फोटो शामिल है।

जमुई जिले क्यों नहीं जो पाया पुनर्सत्यापन

जमुई जिले में शिक्षकों के थंब इंप्रेशन का पुनर्सत्यापन 3 जनवरी से शुरू किया गया हैं। लेकिन अब तक इसे पूरा नहीं किया गया। इसके पीछे का कारण बताते जुए जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अब तक विभाग की ओर से जमुई जिले को लॉगिन आईडी और पासवर्ड ही नहीं दिया गया है। पासवर्ड मिलने के बाद यह काम पूरा हो जाएगा।

Richa Jha

रिचा झा ने इंदिरा स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन से वर्ष 2021 में BAJM की डिग्री प्राप्त की है। एक साल वाइब्रेटिक मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में हिंदी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया है। कुछ समय पहले DNP न्यूज में भी बतौर हिंदी कंटेंट राइटर काम किया। इन्हें हिंदी कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में एक साल से अधिक का अनुभव है। अगस्त 2023 से ऋचा thebegusarai.in से जुड़ी। इन्हे लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट पॉलिटिक्स और खेल से जुड़ी खबरों को लिखने में रुझान है।