Sand Mining In Bihar

Bihar के 217 बालू घाटों की शुरू होगी ई-नीलामी, यहां पढ़ें- डिटेल…

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

Sand Mining In Bihar : बिहार में एक बार फिर से बालू खनन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. बताया जाता है की प्रदेश के करीब 336 बालू घाटों पर बड़े आकार में होने की वजह से ई-नीलामी अब तक नहीं हो पाई है। अब खान एवं भू-तत्व विभाग ने निर्णय लिया है कि इन बड़े घाटों को छोटा कर नए सिरे से इनकी नीलामी कराई जाएगी।

जानकारी के अनुसार, घाटों से खनन जल्द शुरू हो सके इसके लिए सबसे पहले ई-नीलामी इसके बाद पर्यावरणीय मंजूरी की प्रक्रिया होती थी। इस प्रक्रिया में काफी समय लगता था। जिससे निपटने के लिए विभाग ने एजेंसी या अधिकारी को प्राधिकृत करने का निर्णय लिया है। संभावना जताई गई है कि इस काम को प्राथमिकता में पूरा किया जाएगा ताकि एक तय सीमा में बड़े घाटों का आकार छोटा कर नए सिरे से ई-नीलामी की प्रक्रिया पूरी की जा सके।

जानकारी के अनुसार, 16 अक्टूबर से प्रदेश के 190 घाटों से बालू खनन शुरू हुआ है। जबकि, 27 घाट ऐसे हैं जहां से खनन प्रारंभ करने की प्रक्रिया चल रही है। विभाग की ओर से संभावना जताई गई है कि अगले महीने यानी नवंबर तक 217 बालू घाटों से खनन शुरू हो जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now