MRJD कॉलेज में अब नहीं होगी कोई परीक्षा, LNMU ने जारी किया आदेश…

सुमन सौरब
1 Min Read

MRJD College Begusarai : बीते 24 अक्टूबर को बेगूसराय के MRJD कॉलेज में यूजी सेमेस्टर-2 के परीक्षा के दौरान शिक्षकों के द्वारा छात्रों के साथ मारपीट की घटना को लेकर ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी (LNMU) ने बड़ा कदम उठाया है. बता दें कि LNMU ने अगले आदेश तक MRJD कॉलेज में सभी परीक्षा के संचालन पर रोक लगा दी है. इसको लेकर यूनिवर्सिटी ने पत्र भी जारी कर दिया है.

विश्वविद्यालय द्वारा जारी पत्र के मुताबिक, यूजी सेमेस्टर-2 (CBCS 2023-27) की परीक्षा के दौरान 24 अक्टूबर 2024 को हुई घटना का निरीक्षण करने के लिए समिति गठित हुई. समिति ने रिपोर्ट प्रस्तुत किया है. रिपोर्ट मिलने के बाद LNMU के वाइस चांसलर ने MRJD कॉलेज में अगले आदेश तक सैद्धांतिक परीक्षा आयोजित करने पर रोक लगा दिया है.

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी (LNMU) के वाइस चांसलर ने MRJD कॉलेज के शासी निकाय को भी भंग कर दिया है. नए शासी निकाय में कॉलेज के प्रिंसिपल, यूनिवर्सिटी के एक प्रतिनिधि, बेगूसराय सदर एसडीओ, एक चयनित शिक्षक प्रतिनिधि और एक शिक्षाविद को रखने का आदेश दिया है.

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।