Dhirendra Shastri : विरोध करने वालों पर भड़के धीरेंद्र शास्त्री, बोले- ‘हाथी चले बाजार कुत्ता भौंके हजार…’

Dhirendra Shastri : बिहार के गोपालगंज में इन दिनों बागेश्वर धाम के चर्चित पंडित धीरेंद्र शास्त्री का हनुमंत कथा का कार्यक्रम चल रहा है. इसी बीच कथा के दौरान उन्होंने बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि- “मेरे बिहार आने पर केवल वही लोग विरोध कर रहे हैं, जिनको भगवान राम के नाम से दिक्कत है.” धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि- “एक कहावत है ना….हाथी चले बाजार कुत्ता भौंके हजार…जो भौंक रहे हैं उनको भौकने दें, हमको उन लोगों से ज्यादा भय नहीं है….”
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि- “हमारी लड़ाई सनातन धर्म के अस्तित्व की है और हम इसे पूरी शक्ति से आगे बढ़ाएंगे”. हिंदू राष्ट्र को लेकर उन्होंने कहा की- “जब 15 अगस्त 1947 में धर्म के नाम पर भारत के टुकड़े कर दिए गए और पाकिस्तान बना दिया गया, तो भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने में आखिर आपत्ति ही क्या है?”
वही, देश में संविधान बदलने के आरोपों पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि- “संविधान को बदलने की नहीं… बल्कि उसमें संशोधन की बात कही गई है”. उन्होंने स्पष्ट किया कि- “इस विषय पर उनकी PM मोदी से कोई चर्चा नहीं हुई है, लेकिन यह देश के करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं का विषय है.”
धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर पुरे भारत में पदयात्रा निकालने की बात कही है. उन्होंने कहा कि-“पहले यह यात्रा उप्र में निकाली जाएगी, फिर बिहार में….” उन्होंने कहा की- “यह महज एक यात्रा नहीं, बल्कि हिंदू समाज की एकजुटता का प्रतीक होगी.”