CM Nitish ने लालू परिवार पर साधा निशान, कहा- “कुछ लोग अभी भी परिवार को ही बढ़ावा…

डेस्क : पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर पूरे बिहार में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसी कड़ी में जेडीयू ने एक रैली आयोजित की। इस रैली में अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish) ने परिवारवाद पर जमकर निशाना साधा। सीएम (CM Nitish) ने कहा कि आज के नेता राजनीति में सिर्फ अपने परिवार को बढ़ावा देते हैं।

जननायक कर्पूरी ठाकुर एक ऐसे राजनेता थे जिन्होंने अपने परिवार नहीं बल्कि गरीबों और पिछड़ों को आगे बढ़ाया। हमने भी उनके बताये रास्ते पर चलकर अपने परिवार के किसी भी सदस्य को आगे नहीं बढ़ाया है। नीतीश कुमार के इन वाक्यों के बाद लोग अलग-अलग तरह के कयास लगा रहे हैं। ये सब कहते हुए नीतीश कुमार ने लालू यादव का नाम तो नहीं लिया लेकिन उनके बयान से ये साफ हो गया कि निशाना किसे बनाया जा रहा है।

नीतीश कुमार के इस बयान पर सियासत हुई तेज

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आज यहां वेटनरी ग्राउंड में लाखों लोग मौजूद हैं। यहां कम से कम 2 लाख लोग मौजूद हैं। सड़क के दोनों ओर लोग खड़े थे, हमने उन्हें देखा। हम सुबह से देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज हम कर्पूरी ठाकुर के गांव गये और उनके परिजनों से मुलाकात की। आज बहुत खुशी की बात है कि आप सभी कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर यहां पहुंचे हैं।

एक और बड़ी खुशी की बात ये है कि जननायक को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है। हम शुरू से कह रहे हैं कि उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए।’ 2005 में जब हमारी सरकार बनी, उसके बाद 2007 से 2023 तक हम हर साल मांग करते रहे। हम पहले कांग्रेस सरकार और बाद में वर्तमान सरकार से अनुरोध करते रहे कि कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलना चाहिए।

परिवारवाद पर जम कर बोले नीतीश कुमार

परिवारवाद पर जोर-शोर से बोलते दिखे। उन्होंने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर ने परिजनों के लिए कुछ नहीं किया। आजकल लोग अपने परिवार के लिए बहुत कुछ करते हैं और नेता बन जाते हैं। वह इतने महान नेता थे लेकिन उन्होंने अपने परिवार के लिए कुछ नहीं किया।’ जब वह चले गए तो हमने उनके बेटे रामनाथ ठाकुर के लिए कुछ किया.

पहले उन्हें मंत्री बनाया और फिर राज्यसभा भेजा। आजकल लोग अपने परिवार को बढ़ाते रहते हैं। हमने कर्पूरी ठाकुर जी से सीख लेकर अपने परिवार के किसी भी सदस्य को आगे नहीं बढ़ाया है। ये तो आप जानते ही हैं कि हम दूसरे लोगों को प्रमोट करते हैं। तो ये सारी बातें याद रखें, कौन क्या कहता है, कहते रहें, हमें इससे कोई लेना-देना नहीं है।