Nawkothi News

नावकोठी : 58.21 प्रतिशत मतदान के साथ शांतिपूर्वक पैक्स का चुनाव संपन्न..

नावकोठी/बेगूसराय : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पांच पैक्स का चुनाव मंगलवार को शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया।इसके लिए कुल 15 मतदान केंद्र बनाए गए थे।पैक्स चुनाव में महेशवाड़ा में कुल 1888 मतदाताओं में से 1032 मतदाता ने मतदान किया।डफरपुर पैक्स में 2798 मतदाता में से कुल 1717 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

नावकोठी पैक्स में कुल 1127 वोटरों में से 619 वोटर ने वोटिंग किया।वही रजाकपुर पैक्स में कुल 1679 वोटर में 1126 वोटर ने मतदान में हिस्सा लिया। हसनपुर बागर पैक्स में कुल 1571 वोटर में 867 वोटर ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

वोटिंग का औसत प्रतिशत 58.21 रहा। मतदान कराने में आब्जर्वर संजय कुमार, निर्वाची पदाधिकारी चिरंजीव पांडेय,सहायक निर्वाची पदाधिकारी सूरज कुमार, बीपीआरओ निधि प्रिया, सर्किल इंस्पेक्टर आनंद कुमार,थानाध्यक्ष दिनेश कुमार आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।बुधवार को प्रखंड कार्यालय स्थित ई – किसान भवन में मतगणना होगी

Govind Kumar

गोविन्द कुमार thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2019 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नाकोत्तर की डिग्री प्राप्त प्राप्त की है। वही Nalanda open University से Mjmc की डिग्री प्राप्त की है ।अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, शिक्षा,आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button