नावकोठी में प्रदान संस्था के द्वारा 150 लोगों का विभिन्न योजनाओं में किया गया निःशुल्क आवेदन

Govind Kumar
1 Min Read


नावकोठी/बेगूसराय :
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत समसा पंचायत के जितपुर भगवती स्थान में पंसस गौतम गोस्वामी की अध्यक्षता में हकदर्शक प्रदान संस्था के द्वारा सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी एवं लोगों तक पहुंचाने के लिए कैम्प का आयोजन किया गया। इस केम्प में मुख्यमंत्री फसल सहायता योजना, गव्य विकास योजना, वृद्धा पेंशन,विकलांगता पेंशन,विधवा पेंशन, केवाइसी,विश्वकर्मा योजना का नि:शुल्क आवेदन किया गया।

इसमें पंचायत के 150 लोगों का आवेदन नि:शुल्क ऑनलाइन किया गया।मौके पर हकद्रशीका रानी कुमारी, निभा कुमारी,विस्वा, फेलो कोर्डिनेटर अमित कुमार,प्रेमचंद कुमार , राहुल प्रसाद,प्रकाश सिंह,राजिब रंजन आदि उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
गोविन्द कुमार thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2019 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नाकोत्तर की डिग्री प्राप्त प्राप्त की है। वही Nalanda open University से Mjmc की डिग्री प्राप्त की है ।अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, शिक्षा,आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।