Saturday, July 27, 2024
Bihar

अब Bihar में होगी उद्योगों की भरमार : सीमेंट प्लांट सहित खुलेगी इथेनॉल की फैक्ट्री…..

डेस्क : बिहार में बड़े व्यवसाय के अभाव में रोजगार के साधन नगण्य हैं। यही कारण है कि हर साल बड़ी संख्या में युवा देश से बाहर पलायन करते हैं। लेकिन, अब कई कंपनियां बिहार आ रही हैं। इससे युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। दरअसल, दो मशहूर सीमेंट कंपनियां अल्ट्राटेक और जेपी बिहार के पटना और मधुबनी में अपना प्लांट लगाने जा रहे हैं। इसके लिए 698 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।

आपको बता दे की अल्ट्राटेक को वित्तीय मंजूरी मिल गई है। इसके लिए जमीन भी आवंटित कर दी गयी है। जेके लक्ष्मी सीमेंट ने मधुबनी में 329 करोड़ रुपये का प्लांट लगाने का प्रस्ताव दिया है. इसे पहली मंजूरी मिल गई है। 15 मार्च को विकास आयुक्त चैतन्य प्रसाद की अध्यक्षता में बिहार राज्य प्रोन्नति पर्षद की 54वीं बैठक में इन दोनों प्रस्तावों को हरी झंडी दे दी गयी है। इन कंपनियों के बिहार आने के बाद युवाओं को अपने ही राज्य में रोजगार मिलेगा। संभव है कि इसे देखकर दूसरी कंपनियां भी बिहार में काम करने आयेंगी।

गोपालगंज में दो इथेनॉल प्लांट लगाने को वित्तीय मंजूरी

इसी तरह गोपालगंज के राजापट्टी कोठी में 95 करोड़ रुपये का इथेनॉल प्लांट लगाने के लिए बिहार राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड को वित्तीय मंजूरी मिल गयी है। गोपालगंज जिले में ही एक और इथेनॉल प्लांट के लिए पहली मंजूरी मिल गयी है।

बैकुंठपुर के इस प्लांट में 105 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है। मुजफ्फरपुर स्थित मोतीपुर मेगा फूड पार्क और बियाडा क्षेत्र में 38 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया गया है। वैशाली में दुकान व शैंपू यूनिट लगाने का प्रस्ताव आया है। इसमें करीब 204 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है।

Nitesh Kumar Jha

नितेश कुमार झा पिछले 2.5 साल से thebegusarai.in से बतौर Editor के रूप में जुड़े हैं। इन्हें भारतीय राजनीति समेत एंटरटेनमेंट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को लिखने में काफी दिलचस्पी है। इससे पहले वह असम से प्रकाशित अखबार दैनिक पूर्वोदय समेत कई मीडिया संस्थानों में काम किया। उनके लेख प्रभात खबर, दैनिक पूर्वोदय, पूर्वांचल प्रहरी और जनसत्ता जैसे अखबारों में भी प्रकाशित हो चुके हैं। अभी नीतेश दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से MA मास मीडिया कर रहे हैं।