Bihar

अब Bihar में भी चलेगी ‘नमो भारत ट्रेन’, जानें- कहां से कहां तक होगा रूट..

Bihar’s First Namo Bharat Train : बिहार वासियों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है. दरअसल, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने बिहार के लोगों को एक बड़ा तोहफा दे दिया है. 9 फरवरी को बिहार के दौरे पर पहुंचे रेल मंत्री ने कहा कि बिहार के दो बड़े शहरों के बीच जल्द ही नमो भारत ट्रेन (Bihar’s First Namo Bharat Train) का परिचालन किया जाएगा….

जानकारी के मुताबिक, बेतिया में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुजफ्फरपुर पहुंचने पर रेल मंत्री ने कहा की राजधानी पटना और मुजफ्फरपुर के बीच शीघ्र ही नमो भारत ट्रेन (Namo Bharat Train) चलेगी. उन्होंने कहा कि यह बिहार की पहली नमो भारत ट्रेन होगी. इस ट्रेन को चलाने की तैयारी शुरू हो गई है. अगले 5 सालों में बिहार में रेलवे की सूरत बदल जाएगी…

आपको बता दे की रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बिहार में नई वंदे भारत ट्रेन (New Vande Bharat Train) चलाने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि उप्र के गोरखपुर से बिहार की राजधानी पटना के बीच जल्द ही वंदे भारत ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. यह ट्रेन इसी साल यानी 2025 में शुरू होने की पूरी संभावना है….

मालूम हो की अभी “नमो भारत” ट्रेन दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पर संचालित हो रही है. अगर रूट की बात करें तो करीब 17 किलोमीटर में साहिबाबाद (गाजियाबाद) से दुहाई डिपो (मेरठ एक्सप्रेसवे के पास) तक चल रही है.

नमो भारत ट्रेन की खासियत

  • अधिकतम स्पीड – 160 km/h
  • अत्याधुनिक सुविधाएं – WiFi, ऑटोमेटिक गेट, लगेज रैक, एसी कोच
  • स्पेशल “प्रिमियम कोच” बिजनेस क्लास यात्रियों के लिए

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button