Bihar Weather Latest Update : अब बिहार में धीरे-धीरे ठंड का असर दिखने लगा है. बता दे कि शनिवार सुबह से ही मौसम में बदलाव दिखना शुरू हो गया है. दरअसल, प्रदेश में तेज पछुआ हवा के प्रवाह ने मौसम को बदल दिया है.
#न्यूनतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटे से #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/Il4XNQOG7W
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) November 16, 2024
बीते 24 घंटों के दौरान बिहार के कई भागों के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. राजधनी पटना सहित 30 जिलों के तापमान में गिरावट आने से ठंड में वृद्धि हुई है. पटना मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने बताया कि करीब 12 जिलों के
- पूर्वी व पश्चिम चंपारण
- गोपालगंज
- सिवान
- सीतामढ़ी
- शिवहर
- मुजफ्फरपुर
- मधुबनी
- दरभंगा
- सुपौल
- अररिया
- किशनगंज
में घना कोहरे को लेकर औरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि
- सारण
- वैशाली
- समस्तीपुर
- सहरसा
- मधेपुरा
- पूर्णिया
- कटिहार
#न्यूनतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटे से #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/Il4XNQOG7W
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) November 16, 2024
में घना कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है. पटना मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में सुबह के समय हल्के कोहरा व धुंध का प्रभाव बना रहेगा. आगामी 4 दिनों के दौरान पछुआ के प्रवाह से तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट की संभावना है, सुबह के समय कोहरा व दिन में धूप निकलने से मौसम सामान्य बना रहेगा.