Bihar Teacher recruitment
Bihar Teacher recruitment

Bihar Teacher recruitment : नए साल में TRE-4 शिक्षकों के लिए साफ हुआ रास्ता, जल्द होगी बड़ी बहाली

Bihar Teacher recruitment: बिहार के शिक्षा विभाग के मंत्री सुनील कुमार ने कई बड़े फैसलों का एलान सोमवार को किया. इसे बिहार सरकारे के शिक्षा विभाग से युवाओं के लिए नए साल का तोहफा माना जा रहा है. राज्य सरकार ने शिक्षक बहाली प्रक्रिया को तेज करने का निर्णय लिया है. सुनील कुमार ने कहा कि TRE-4 के तहत जल्द ही हजारों पद पर नियुक्ति के लिए तैयारी चल रही है.

Bihar Teacher recruitment: BPSC को भेजी जाएगी जानकारी

शिक्षा मंत्री ने कहा कि टीआरई-4 शिक्षक बहाली के लिए 15 से 20 जनवरी के बीच रोस्टर क्लियर किया जाएगा. इसके मतलब ये है कि हजारों खाली पदों का विवरण 15 जनवरी तक बिहार लोक सेवा आयोग यानि BPSC को भेजा जाएगा. इससे बहाली के लिए आगे की प्रकिया समय पर शुरु हो सकेगी. इसके अलावा शिक्षा विभाग साढ़े 5 हजार अनुकंपा पर बहाली की प्रक्रिया भी शुरु करने जा रही है.

Bihar Teacher recruitment: शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान

शिक्षा मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि राज्य के स्कूलों में लाइब्रेरियन की नियुक्ति की दिशा में भी कदम उठाए जा रहे हैं. इन पदों के लिए भी साढ़े पांच हजार वैकेंसी निकलने की संभावना है. इसके अलावा शिक्षा विभाग विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की शिक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से करीब 7 हजार विशेष शिक्षकों की नियुक्ति की भी योजना बना रहा है.

असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति पर मंत्री ने कहा कि इस संबंध में मिले रिकमेंडेशन में कुछ तकनीकी कमियां हैं जिन्हें लेकर बिहार विवि सेवा आयोग से राय मांगी गई है ताकि नियमों के अनुसार प्रक्रिया पूरी की जा सके.सुनील कुमार ने कहा कि वर्ष 2005 में बिहार में शिक्षा विभाग का बजट 4000 करोड़ से थोड़ा अधिक था जबकि आज यह 70000 करोड़ रुपए हो गया है. यह बदलाव सरकार की शिक्षा के प्रति प्राथमिकता को दर्शाता है.

उन्होंने बताया कि सात निश्चय 3 के तहत शिक्षा क्षेत्र में विशेष और व्यापक तरीके से काम होगा. शिक्षकों की संख्या बताते हुए मंत्री ने कहा कि 2005 में बिहार में करीब डेढ़ लाख शिक्षक लेकिन अब बीपीएससी के जरिए 2 लाख 27 हजार और पंचायती राज विभाग के जरिए ढ़ाई लाख शिक्षक बहाल हो चुके हैं.

Bihar Teacher recruitment: इन मुद्दों पर दिखे सख्त

बिहार में स्कूल के भवनों की हालत के बारे में जब शिक्षा मंत्री से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि बिहार के कई स्कूलों के भवन जर्जर अवस्था में हैं लेकिन सरकार का लक्ष्य है इस साल के भीतर सभी जर्जर भवनों की मरम्मत या पुनर्निर्माण का काम पूरा किया जाएगा. वहीं ड्यूटी के दौरान रील बनाने पर सख्त रुख अपनाते हुए विभाग ने कहा कि यदि कोई शिक्षक अनुशासनहीनता करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई तय है.

ये भी पढ़ें: Bihar bhumi: जमीन से जुड़ी समस्याओं अब होगी 1 कॉल में सॉल्व, राजस्व विभाग ने जारी किया टोल फ्री नंबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now