Bihar

Bihar Police में सिपाही बनने का मौका! 19,839 पदों के लिए होगी भर्ती, यहां जानें- पूरी डिटेल…

Bihar Police Constable Recruitment 2025 : यदि आप भी बिहार से है और सरकारी नौकरी की जमकर तैयारी कर रहे है तो, यह खबर आपके बड़े काम की है. दरअसल, विधानसभा चुनाव 2025 और होली से पहले नीतीश सरकार ने बिहार के युवाओं को बड़ा तोहफा देते हुए केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) का नया विज्ञापन निकाला है. जिसमें 19,838 पदों की सिपाही बहाली पर करीब 6717 पद महिलाओं की नियुक्ति होगी…..

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 18 मार्च 2025 से निर्धारित की गई है. जबकि, फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2025 तक है. मतलब अभ्यर्थी 1 महीने तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए https://csbc.bihar.gov.in/ वेबसाइट पर विजिट करें …

बिहार पुलिस भर्ती 2025 – आरक्षण विवरण

क्र. सं.आरक्षण कोटिकोटि कोडपदों की संख्यामहिलाओं के लिए क्षैतिज आरक्षणस्वतंत्रता सेनानी के आश्रित (FFW) के लिए क्षैतिज आरक्षण
1गैर आरक्षित (UR)017,9352,777
2आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)071,983694
3अनुसूचित जाति (SC)023,1741,111
4अनुसूचित जनजाति (ST)0319970397
5अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC)043,5711,2502
6पिछड़ा वर्ग (BC) (53 ट्रांसजेंडर सहित)052,381815
7पिछड़े वर्गों की महिलाएं (BCW)065950
योगकुल पद19,8386,717397

बिहार पुलिस भर्ती 2025– शारीरिक मापदंड (Physical Standards)

कोटिऊँचाई (से.मी.)सीना (से.मी.) बिना फुलाएसीना (से.मी.) फुलाकरवजन (कि.ग्रा.)
गैर आरक्षित (UR) एवं पिछड़ा वर्ग (BC) – पुरुष1658186
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) – पुरुष1608186
अनुसूचित जाति (SC) एवं अनुसूचित जनजाति (ST) – पुरुष1607984
सभी वर्गों की महिला अभ्यर्थी155लागू नहींलागू नहींन्यूनतम 48 किग्रा
ट्रांसजेंडर अभ्यर्थीमहिला अभ्यर्थियों के समानलागू नहींलागू नहींन्यूनतम 48 किग्रा

शैक्षणिक योग्यता : सिपाही के पद के लिए शैक्षणिक योग्यता इण्टरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण अथवा बिहार
राज्य सरकार के मदरसा बोर्ड द्वारा निर्गत मौलवी प्रमाण-पत्र अथवा बिहार राज्य के संस्कृत बोर्ड द्वारा निर्गत शास्त्री (अंग्रेजी सहित) अथवा आचार्य (अंग्रेजी रहित) प्रमाण-पत्र अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए.

बिहार पुलिस भर्ती 2025 – आयु सीमा (Age Limit)

कोटि (Category)न्यूनतम आयु (वर्ष)अधिकतम आयु (वर्ष)अधिकतम आयु में छूट (शिथिलीकरण)
गैर आरक्षित (UR) – पुरुष एवं महिला1825कोई छूट नहीं
पिछड़ा वर्ग (BC) एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) – पुरुष18272 वर्ष
पिछड़ा वर्ग (BC) एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) – महिला18283 वर्ष
अनुसूचित जाति (SC) एवं अनुसूचित जनजाति (ST) – पुरुष एवं महिला18305 वर्ष
ट्रांसजेंडर (SC/ST कोटि के अनुसार)18305 वर्ष
गृहरक्षक (Home Guard) – सभी कोटि18305 वर्ष

Bihar Police Constable Recruitment 2025 के ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button