बिहार में यहां बनेगा शानदार ‘Open Air Theatre’, जानें- क्या होगा खास…

सुमन सौरब
1 Min Read

Bihar Open Air Theater : बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार के द्वारा लगातार नए-नए प्रयास किया जा रहे है. वैसे भी बिहार में टूरिस्ट पॉइंट की कमी नहीं है. बस सरकार के द्वारा जीर्णोद्धार की जरूरत है. इसी बीच बिहार पर्यटन विभाग ने एक और बड़ा फैसला लिया है.

दरअसल, बिहार पर्यटन विभाग बांका जिले के ओढ़नी डैम पर एक शानदार “ओपन एयर थिएटर” बनाने का निर्णय लिया है. यह ओपन एयर थिएटर के निर्माण होने के बाद बिहार की खूबसूरती और ज्यादा बढ़ जाएगी. यह ओपन एयर थिएटर एक ऐसा स्थल होगा, जहां कोई छत नहीं होगा, लेकिन मौसम की मांग और जरुरत पड़ने पर मंच और दर्शकों के बैठने के स्थान को ढक दिया जायेगा.

आपको बता दें कि यह शानदार “ओपन एयर थिएटर” का उपयोग फिल्मों, म्यूजिक एलबम्स के साथ साथ कई सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए किया जाएगा. इस एयर थिएटर में पर्यटकों को खुली हवा में मनोरंजन का मजा मिलेगा. इसके अलावा टूरिस्ट यहां पौराणिक, ऐतिहासिक और धार्मिक धरोहरों का भी दीदार कर पाएंगे. इसके लिए यहां पर स्लाइड शो का भी इंतजाम किया जा रहा है.  

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।