Bihar ka mausam: बिहार में ठंड लोगों को कंपकपा रही है. ठंडी पछुआ हवा के साथ बढ़ती कनकनी से पूरे बिहार के लोग सर्दी का सितम झेल रहे हैं. ठंड की वजह से लोगों का जीना मुहाल हो रखा है. घना कोहरा और बढ़ती ठंड ने जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग ने लोगों के लिए चेतावनी पहले से ही जारी कर रखी है.
Bihar ka mausam: अगले 7 दिन कैसा रहेगा मौसम?
पूरे बिहार में अलग-अलग जगहों पर हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. इस साल के अंतिम दिन और अगले साल के पहले दिन 31 दिसंबर और 1 जनवरी के लिए मौसम विभाग ने कोल्ड-डे का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा विभाग ने कहा है कि अगले 7 दिनों तक मौसम में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा. यानि अभी बिहार वासियों को इस जबरदस्त ठंड से बचाव करना होगा.
आज 30 दिसंबर मंगलवार को भी राज्य के अधिकतर भागों में कोल्ड-डे की स्थिति बनी रहने की संभावना है. हालांकि कुछ इलाकों में धूप निकली थी लेकिन ठंड पर उसका कोई खास असर नहीं देखने को मिला. पूरे दिन का मौसम शुष्क बना रहा. राज्य के अधिकतर जगहों पर घना कोहरा छाया रहा और हवा में वैसी ही कनकनी बनी रही.
Bihar ka mausam: 48 घंटे कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के ने अगले 48 घंटे तक के लिए कोल्ड-डे का हाइ अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार 31 दिसंबर और 1 जनवरी को भीषण ठंड पड़ेगी. IMD के अनुसार बुधवार को राज्य के उत्तर और दक्षिण -पश्चिम भागों के कई जिलों में घना कोहरा छाया रह सकता है. साल के पहले दिन पूरे प्रदेश में घना कोहरा छाए रहने की पूरी उम्मीद है. लोगों से अपील है कि जब भी बाहर निकले तो पूरे गर्म कपड़े पहनकर ही बाहर निकलें.
Bihar ka mausam: पिछले 24 घंटे कैसा रहा मौसम?
मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में बिहार में काफी ठंड रही. सोमवार को पूरे बिहार में दिन का तापमान 4 से लेकर 10.3 डिग्री तक का रहा. दिन रात के पारे में अंतर कम होने से पूरे दिन कनकनी बढ़ी रही. बेगूसराय -पटना-गया-खगड़िया इन जगहों पर बहुत कनकनी वाली ठंड रही. सबसे कम तापमान फारबिसगंज में रहा जो 8.4 डिग्री था. इस कारण ट्रेनें और हवाई जहाज भी बहुत देरी से पहुंचे या उड़े.
Bihar ka mausam: क्या कहना है मौसम वैज्ञानिकों का
मौसम वैज्ञानिकों ने बिहार के मौसम को लेकर कहा है कि बिहार में पछुआ हवाएं चल रही है. उप हिमालयी पश्चिम बंगाल के ऊपर हवा का चक्रवाती परिसंचरण अब उत्तरी बांग्लादेश के ऊपर फैला हुआ है. कई शहरों में बीते एक महीने से धूप नहीं निकल रही है. लोगों को दिन में भी ठंड लग रही है. आगे आने वाले सप्ताह में भी धूप निकलने की उम्मीद नहीं है.
ये भी पढ़ें: बेगूसराय-पटना यात्रियों के लिए झटका: राज्यरानी एक्सप्रेस का बदला समय, सफर होगा लंबा…
