Bihar Hydrogen Plant : बिहार में यहां लगेगा पहला हाइड्रोजन प्लांट, जानें- क्या होगा खास…

Bihar First Hydrogen Plant : बिहार के आम नागरिकों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है. बता दे की राज्य का पहला “हाइड्रोजन फ्यूल प्लांट” पश्चिमी चंपारण के कुमारबाग में जल्द ही स्थापित किया जाएगा. यह एक पायलट प्रोजेक्ट होगा, जिस पर कुल 56 करोड़ खर्च किए जाएंगे. आपको बता दे की पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए देश के विभिन्न हिस्सों में ऐसे प्रोजेक्ट शुरू किए जा रहे हैं. नीतीश सरकार ने इस प्लांट के लिए एक MoU पर भी हस्ताक्षर कर दिया है और भूमि चिन्हित करने की प्रक्रिया जारी है….
बताया जा रहा है की बिहार सरकार मार्च, 2025 तक भूमि चिन्हित कर लेगी, जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. यह प्लांट के चालू होने के बाद शुद्ध जल उपलब्ध होगा और पश्चिमी चंपारण जिला मुख्यालय से वाल्मीकिनगर तक रोजाना 2 बसें चलाई जाएंगी. स्थानीय सांसद ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए दुनिया भर में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में तेजी से कार्य हो रहा है।
स्थानीय सांसद संजय जायसवाल ने बताया कि स्वच्छ ऊर्जा को लेकर वैश्विक प्रतिस्पर्धा जारी है और भारत भी इसमें पीछे नहीं रहना चाहता है. इसी कारण सरकार ने इस महत्वाकांक्षी योजना को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया है. हालांकि, यह फिलहाल व्यावसायिक उत्पादन के लिए नहीं होगा, लेकिन यदि यह सफल रहता है, तो भविष्य में हाइड्रोजन को मुख्य ईंधन के रूप में अपनाया जाएगा…