बिहार सरकार बेटियों दे रही 50 हजार रुपए, जानिए – कैसे मिलेगा लाभ…

डेस्क : बिहार राज्य में कन्याओं के उत्थान के लिए अलग-अलग योजनाएं चलाई जा रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत स्नातक पास बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहन करने के लिए बिहार सरकार 50 हजार रूपए भी देती हैं. इस योजना के जरिए दी जानी वाली राशि सीधे छात्रा के एकाउंट में दी जाती है. इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्राओं को Online आवेदन देना होता है. इसके साथ ही कुछ नियम और शर्तों को भी पूरा करना होता है.

क्या है इसकी नियम और शर्त

राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी से स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को प्रोत्साहन के रूप में कुल 50 हजार रुपए दिया जाता है. इसके लिए राज्य सरकार द्वारा जारी नियम और शर्तों को पूरा करना अनिवार्य होगा. इन नियमों के अनुसार जिस छात्रा को इस योजना का लाभ मिलना चाहिए, वह बिहार की स्थाई निवासी हो. राज्य के अंदर स्थित अंगीभूत या मान्यता प्राप्त डिग्री महाविद्यालयों या संस्थानों से दिनांक 01.04.2021 के बाद स्नातक अथवा स्नातक के समकक्ष का डिग्री प्राप्त किया हो, यानी कि उनका परीक्षाफल 01.04.2021 के बाद और 31/10/2022 तक प्रकाशित हो चुका हुआ हो. वो सभी छात्रा Online पोर्टल medhasoft.bih.nic.in@mkuysnatak 2021 पर जाकर आवेदन करें.

आवेदन करते समय इन बातों का रखें विशेष ख्याल

ऑनलाइन आवेदन करते समय लाभार्थी ऑनलाइन निर्देशों का पालन जरूर करें. Online आवेदन स्वीकृत होने पर लाभार्थी के मोबाईल पर सूचना प्राप्त होगी. पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों का विश्वविद्यालय द्वारा अपलोड किये गये परीक्षाफल से जांच के उपरान्त विभाग के स्तर से राशि लाभुक के बैंक एकाउंट में डाली जाएगी .इसके लिए लाभुक का खाता राष्ट्रीयकृत बैंक, मान्यता प्राप्त निजी बैंक अथवा इंडिया पोस्टल पेमेंट बैंक का खाता बिहार राज्य में स्थित किसी भी शाखा में होना ही चाहिए.