Bihar

महाकुंभ का झंडा लेकर Bihar की बेटी ने 13000 फीट की ऊंचाई से लगाई छलांग, वर्ल्ड रिकॉर्ड..

Bihar Anamika Made world Record : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 2025 महाकुंभ के बीच बिहार की एक बेटी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. दरअसल, जहानाबाद की बेटी अनामिका शर्मा ने महाकुंभ का झंडा लेकर 13000 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है. इधर, सोशल मीडिया पर अनामिका की जमकर तारीफ हो रही है.

बताया जा रहा है कि बिहार की बेटी अनामिका शर्मा आसमान में महाकुंभ का झंडा फहराकर पूरे विश्व को यहां आने का अनोखा न्यौता दिया है. वैसे तो अनामिका शर्मा मूल रूप से बिहार के जहानाबाद की है…मगर अनामिका के पिता अभी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रहते हैं. प्रयागराज में 2025 महाकुंभ का आयोजन को लेकर दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं…..

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनामिका ने यह कारनामा थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में किया है. उनके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. दूसरी ओर बिहार की बेटी द्वारा बनाए गए इस वर्ल्ड रिकॉर्ड पर पूरे गांव में जश्न का माहौल है…

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button