महज 3 घंटे में होगा पटना से भागलपुर का सफर, चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, जानें-

Bhagalpur-Patna Vande Bharat Train : बिहार वासियों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है. खासकर, राजधानी पटना से जमालपुर, भागलपुर जाने वाले लोगों के लिए तो राहत वाली खबर है. बताया जा रहा है की भागलपुर और पटना के बीच जल्द ही देश की हाई-स्पीड प्रीमियम ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरू किया जायेगा. रेलवे इसकी तैयारी में जुट गया है…..
मिली जानकारी के मुताबिक, भागलपुर से पटना के बीच यह ट्रेन महज 3 घंटे में 223Km का सफर तय कर लेगी. शीघ्र ही ट्रायल होने की उम्मीद है, इसके लिए भागलपुर के नई पिटलाइन के अधूरे कार्यों को पूरा किया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट से मुताबिक, भागलपुर के 20 कोच वाली पिटलाइन की मंगलवार को टेस्टिंग हो सकती है. भागलपुर-पटना वंदे भारत ट्रेन का रखरखाव का कार्य भागलपुर में ही होगा….
सूत्र बताते हैं कि 16 कोच वाली भागलपुर-पटना वंदे भारत ट्रेन भागलपुर स्टेशन से सुबह 7 :00 बजे चल सकती है. हालांकि, इसके परिचालन की आधिकारिक घोषणा अभी बाकि है पर 15 फरवरी से इसे चलाने की योजना पर काम हो रहा था. हालांकि, संभावना यह भी जताई जा रही है कि 24 फरवरी को PM नरेंद्र मोदी इस वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं….