‘हमको यहां आके एनर्जी’..बागेश्वर बाबा का दिखा बिहारी अंदाज, बोले- ‘का हाल बा, सब ठीक बा ना..’

सुमन सौरब
2 Min Read

Bageshwar Baba : बिहार के गोपालगंज में इन दिनों बागेश्वर बाबा के नाम से प्रसिद्ध पंडित धीरेंद्र शास्त्री का 5 दिवसीय कार्यक्रम चल रहा है. हनुमत कथा कहने के लिए बागेश्वर बाबा गोपालगंज के रामनगर मठ पधारे हैं. बिहार आकर धीरेंद्र शास्त्री यहां के रंग में रंग गए हैं. दरअसल, हुआ यूँ की हनुमत कथा कहते कहते वे भोजपुरी भाषा में बात लगे…उन्होंने कहा कि- “का हाल बा, सब ठीक बा ना….”

हनुमत कथा सुन रहे भक्तों को संबोधित करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि- “राम जी जैसे रखेंगे वैसे रहना ही पड़ेगा और कर भी क्या लोगे….जब धरती पर रहना ही है उनकी कृपा से तो पहले ही सरेंडर कर हो जाओ”. यहां के लोगों को भक्ति में पागल बताते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि- “जो पहले ही राम जी का हो जाएगा उसे कौन हरा सकता है”

इसी दौरान उन्होंने सभी भक्तों से पूछा- “का हाल बा…सब ठीक बा ना, ठीक बानी रउआ सभे, तो हम भी खूब ठीक बा…हम तो बिहार में आके फुल एनर्जी में हो जाते हैं…बहुत आनंद आता है”. अपने पुराने दिनों को याद करते हुए उन्होंने बताया कि- एक समय ऐसा भी था जब लोग सोचते थे कि फटे कपड़े पहनकर शादी में पहुंच आएंगे तो उनकी इज्जत खराब हो जाएगी…तब हमारी मां कहती थी कि कभी भी भगवान की शरण मत छोड़ना, अपने भी कभी दिन आएंगे….

इधर, बिहार में बागेश्वर बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा को लेकर राजनीति तेज हो गई है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) विधायक मुकेश रौशन ने कहा कि- “चुनाव के समय उन्माद फैलाने आए हैं.” दूसरी ओर NDA के विधायक बागेश्वर बाबा के समर्थन में उतर आए हैं…..

Share This Article
सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।