Saturday, July 27, 2024
Bihar

बिहार : अब जमीन से जुड़ी सभी समस्याओं का होगा समाधान, सरकार ने शुरू की नई पहल…

बिहार में भूमि विवाद एक आम समस्या है। आपने अक्सर देखा होगा की भूमि विवाद के चक्कर में लोग कई बार हिंसा पर उतर आते हैं। भूमि विवाद में कई लोगों की जान भी जाती है। अब जमीन संबंधित समस्याओं से निपटने के लिए सरकार ने एक नई पहल शुरू की है। .

बता दें कि राज्य में जमीन से जुड़ी सारी समस्याओं का निवारण ऑनलाइन एक वेबसाइट के माध्यम से किया जाएगा। राजस्व एवं भूमि विभाग के द्वारा जल्द ही इसे लेकर एक समेकित वेबसाइट तैयार किया जा रहा है। इस वेबसाइट के आने से जमीन से जुड़ी सारी परेशानी आसानी से हल होगी। इतना ही नहीं जमीन से जुड़ी धोखाधड़ी की घटना भी कम होगी।

तैयार होगी समेकित वेबसाइट

फिलहाल जमीन से जुड़ी जो भी सुविधा दी जाती है उसके लिए लोगों को अलग-अलग वेबसाइट पर जाना पड़ता है। मगर समेकित वेबसाइट के आ जाने के बाद यह समस्या खत्म हो जाएगी। नई वेबसाइट के नए साल की पहली तारीख से शुरू होने की संभावना है।

दाखिल खारिज हो या भूमि मापी से संबंधित कोई काम। लोग एक ही वेबसाइट पर अपनी सारी जमीन से जुड़ी समस्या का समाधान पाएंगे। नई वेबसाइट पर पहले लोग को उस सुविधा पर क्लिक करना होगा जो उन्हें चाहिए। इसके बाद उन्हें जमीन से संबंधित सारी जानकारी अपलोड करनी होगी। इस वेबसाइट के आने से एक बड़ा फायदा या होगा कि अधिकतर सेवा आपको ऑनलाइन ही मुहैया कराई जाएगी जिससे आपको दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

Richa Jha

रिचा झा ने इंदिरा स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन से वर्ष 2021 में BAJM की डिग्री प्राप्त की है। एक साल वाइब्रेटिक मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में हिंदी कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया है। कुछ समय पहले DNP न्यूज में भी बतौर हिंदी कंटेंट राइटर काम किया। इन्हें हिंदी कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में एक साल से अधिक का अनुभव है। अगस्त 2023 से ऋचा thebegusarai.in से जुड़ी। इन्हे लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट पॉलिटिक्स और खेल से जुड़ी खबरों को लिखने में रुझान है।