Friday, July 26, 2024
Bihar

Bihar Weather : बिहार के इन 9 जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी! पढ़े- ताजा Update..

Bihar Weather Latest Update : बिहार में इस बार मौसम बदलता हुआ नजर आ रहा है। बेमौसम बारिश-आंधी देखने को मिल रही है। पटना मौसम विभाग (Bihar Weather Latest Update) ने आज यानी 12 अप्रैल को 9 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

आपको बता दे की देर रात पटना मौसम विज्ञान केंद्र (Bihar Weather Latest Update) की ओर से रडार पर मिल रहे संकेतों के आधार पर मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज जिले में 30-40Kmph हवा की रफ्तार के साथ मेघ-गर्जन व हल्की वर्षा ने जनता को गर्मी से राहत दी है।

मौसम विभाग (Bihar Weather Latest Update) ने शुक्रवार के लिए दक्षिणी भागों के 9 जिलों भभुआ, औरंगाबाद, रोहतास, गया, नवादा, जमुई, बांका, भागलपुर व मुंगेर के एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्की वर्षा व कुछ स्थानों वज्रपात व तेज हवा के प्रवाह को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।