Bihar

पारा मेडिकल के 10 हजार पदों पर होगी बहाली, जानें- आवेदन की अंतिम तिथि…

Bihar Para Medical Recruitment 2025 : यदि आप भी बिहार से हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में है तो, फिर आपकी बल्ले बल्ले होने वाली है. दरअसल, नीतीश सरकार युवाओं को बड़ा तोहफा देते हुए लैब तकनीशियन (Lab Technician) के 2969 पद, शल्यकक्ष सहायक (Operating Room Assistant) के 1683 पद, ECG तकनीशियन के 242 पद और X-Ray तकनीशियन के 1240 पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है….

इसके अलावा विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी सहित 10 हजार पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 अप्रैल 2025 तक है. पारा मेडिकल के सभी पदों पर भर्ती लिखित परीक्षा के आधार पर ली जाएगी. बताया जा रहा है की लिखित परीक्षा के लिए 75 अंक और अनुभव के लिए 5 अंक प्रतिवर्ष अधिकतम 25 अंक रखा गया है….

संघ ने सरकार से स्टाफ नर्स के 780, ड्रेसर के 3326 पद, फार्मासिस्ट के 2473 पदों पर नियुक्ति के लिए शीघ्र विज्ञापन प्रकाशित करने की मांग की…यही नहीं पारा मेडिकल और फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने विज्ञापन प्रकाशित नहीं होने की स्थिति में 10 मार्च 2025 को विधानसभा घेराव की भी तैयारी की गई थी, इसके पहले ही विभिन्न पदों पर विज्ञापन प्रकाशित कर दिया गया है….

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button