Mother Sita Temple in Bihar

राम मंदिर की तर्ज पर मिथिला में बनेगा माँ सीता का भव्य मंदिर; Amit Shah ने किया ऐलान…

Miracare MULTISPECIALITY logo1b

“उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान राम का शानदार मंदिर बन चुका है और अब माँ सीता का भव्य मंदिर बनाने का समय है. ऐसे में बिहार के मिथिला में माता जानकी का एक भव्य मंदिर बनाया जाएगा, जो पूरी दुनिया की नारी शक्ति को आदर्श जीवन का संदेश देगा” ये उक्त बातें केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कही….

दरअसल, गुजरात के गांधीनगर में आयोजित “शाश्वत मिथिला महोत्सव-2025” को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि- “गुजरात के विकास में बिहारियों, खासकर मिथिला वासियों, का बहुत बड़ा योगदान रहा है. गुजरात में वे सुरक्षित…सम्माननीय और स्वागत योग्य हैं.”

आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि- “मिथिला की धरती का महाभारत से लेकर रामायण काल से विद्वानों, वाद-विवाद और मीमांसा की धरती रही है. रामायण-महाभारत से लेकर पुराणों तक…वेद-वेदांत, मीमांसा और समृद्ध साहित्य, इनकी रचना का अगर मूल ढूंढा जाए तो सभी का मूल मिथिला में ही मिलता है. मिथिला माँ सीता की जन्मभूमि और जनक जैसे विद्वान राजर्षि की भूमि है, जहां अष्टावक्र मुनि ने अष्टावक्र गीता की रचना की…”

अमित शाह ने क्या कहा,-

“जब मैं बिहार गया था, तो मैंने कहा था कि अयोध्या में शानदार राम मंदिर बन गया है, अब माँ सीता का भव्य मंदिर बनाने की बारी है. यह मंदिर पूरी दुनिया को नारी शक्ति का संदेश देगा और जीवन को हर तरह से आदर्श कैसे बनाया जाए, इसका संदेश देगा.”

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now