वैसे तो बिहार के छात्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है लेकिन आए दिन सोशल मीडिया पर इसका उदाहरण देखने को मिलता है. दरअसल, राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित भारतीय टेलीविजन गेम शो “कौन बनेगा करोड़पति” जिसे KBC के लोकप्रिय नाम से भी जाना जाता है, उसमें हॉट सीट पर बिहार के लाल सक्षम रंजन बैठने वाला है.
जानकारी के मुताबिक, बाल दिवस के एपीसोड के लिए मोतिहारी के आठवीं कक्षा के छात्र सक्षम का चयन KBC के लिए हुआ था. उसका प्रसारण सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर 15 नवंबर को होना है. सक्षम केंद्रीय विद्यालय में 8वीं का छात्र है. मालूम हो की इसके पहले मोतिहारी के लाल सुशील कुमार KBC जैक पॉट विजेता बन चुके हैं.
सक्षम रंजन के पिता प्रणव ने बताया कि करीब 1 करोड़ 25 लाख प्रतिभागियों ने इसमें निबंधन कराया था. जिनसे एक सप्ताह तक प्रश्न उत्तर के बाद लकी ड्रॉ से करीब 600 प्रतिभागियों का चयन किया गया. सक्षम को ऑडिशन के लिए 1 माह पहले मुंबई बुलाया गया था. वहां ऑडिशन हो चुका है. ऑडिशन में क्या हुआ वह 15 नवंबर को प्रसारण होगा.
इधर, मोतिहारी के लाल सक्षम के चयन से विद्यालय सहित गांव के लोगों में खुशी की लहर है. स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षिका ने सक्षम को उसकी उपलब्धि के लिए बधाई दी है. उन्होंने कहा कि स्कूल और मोतिहारी के लिए यह एक गौरव की बात है. सक्षम रंजन ने कहा की मेरा अमिताभ बच्चन से मिलने का सपना पूरा हुआ.