Mayfair Hotel : बिहार इतिहासिक और सांस्कृतिक तौर पर हमेशा समृद्ध रहा है। इस राज्य में पर्यटन स्थलों की भी कमी नहीं है। लेकिन इसे निखारने की अवश्यकता है। वहीं आर्थिक माहौल को भी बदलने की आवश्यकता है। यह बदला अब धीरे धीरे देखने को भी मिल रहे हैं। इसके कड़ी में पूर्णिया में 5 स्टार होटल ने दस्तक दे दी है। दरअसल पूर्णिया में मेफेयर होटल्स और रिसॉर्ट Mayfair Hotels & Resorts ने धमाकेदार शुरुआत की है।
पूर्णिया में मेफेयर होटल एंड रिसॉर्ट ने शानदार शुरुआत की है। प्रदेश वासियों ने इसके खुलने पर जमके स्वागत किया है। विशेषकर राज्य के बाहर के निवेशकों का ध्यान इस ओर गया है कि व्यापार के साथ-साथ व्यापार प्रवाह की स्थिति में भी सुधार होता दिख रहा है।
अब सोचने का समय आ गया है कि हम बिहार में अधिक से अधिक संख्या में पर्यटकों को कैसे आकर्षित करें। यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न है और पर्यटन किसी भी देश की अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसलिए हमें इसमें सुधार के बारे में अभी से सोचना शुरू कर देना चाहिए।
कुछ दिनों पहले बिहार में होटल इंडस्ट्री को लेकर कई सर्वे के आंकड़ों में माना गया था कि बिहार के कई शहरों में मांग में काफी उछाल आया है। फिर सरकार की सक्रियता बढ़ी और एक कमेटी बनायी गयी। जिसमें सरकार ने पुराने और नए होटलों को पीपीपी मॉडल के जरिए 45 साल की लीज पर बनाने की योजना बनाई थी। जिसमें रोजगार बढ़ाने के भी दावे किए गए।
हालांकि, तब सरकारी विभागों ने कहा था कि अब 2026 तक बिहार को पहला फाइव स्टार मिल जाएगा और रोजगार सृजन शुरू हो जाएगा। लेकिन यह अभी तक धरातल पर नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में मेफेयर ग्रुप ने बिहार के पूर्णिया में धमाकेदार शुरुआत की है जो बिना किसी सरकारी पहल के भी हुआ है।