आ रही 725Km वाली ये धाकड़ Electric SUV- अब मार्केट में Tata-Mahindra का क्या होगा ?

Cadillac Escallade IQ : इस समय लोगों के बीच इलेक्ट्रिक कारों को लेकर काफी ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है। इसलिए अब अमेरिकी कार निर्माता कंपनी Cadillac एक ऐसी इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करने जा रही है जिसके सामने पहले से मौजूद Tata, Mahindra और Tesla जैसी बड़ी कम्पनियों की इलेक्ट्रिक SUV काफी छोटी लगने लगेगी।

आपको बता दें कि जल्द ही अब Cadillac अपनी फुल साइज लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV Escallade IQ लॉन्च करने वाली है। इस इलेक्ट्रिक SUV की बेहतरीन रेंज के सामने Tesla की इलेक्ट्रिक SUV भी चाय कम पानी लग रही है।

जानकारी से पता चला है कि अमेरिकी कार निर्माता कंपनी इसे साल 2025 तक लॉन्च कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि अमेरिकी कार निर्माता कंपनी की ये इलेक्ट्रिक SUV बाजार में Tesla और फोर्ड को टक्कर देने में सबसे आगे रहेगी। ऐसा बताया जा रहा है कि ये ग्लोबल मार्केट में लॉन्च की जाएगी लेकिन फिर भी भारत जैसे देश में इसकी लॉन्चिंग नहीं की जा रही है।

10 मिनट के चार्ज में जबरदस्त रेंज

मार्केट में जल्द ही लॉन्च होने वाली Cadillac Escallade IQ में कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे। इसके आकर्षक फीचर्स में से सबसे जबरदस्त फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन है जिसमें ये केवल 10 मिनट चार्ज होने पर आपको 160 किलोमीटर की शानदार रेंज देगी। इस SUV में कंपनी ने 200kWh की बैटरी का इस्तेमाल किया जा रहा है।

इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक SUV में आपको 800 वोल्ट डीसी फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन दिया जा रहा है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक SUV में एक और खास फीचर है कि अगर किसी दूसरी इलेक्ट्रिक कार की बैटरी डिस्चार्ज हो जाती है तो उसे Cadillac Escallade IQ की बैटरी से रिवर्स चार्ज किया जा सकता है। इसके साथ ही ये सिंगल चार्ज में आपको 725 किमी की रेंज देती है।

मिलेंगे ये जबरदस्त फीचर्स

आपको बता दें कि Cadillac Escallade IQ को जनरल मोटर्स ग्रुप के स्केटबोर्ड प्लेटफार्म पर बनाया गया है जिससे कि इस SUV के अंदर स्पेस को अधिक बढ़ाया जा सके। इस SUV के फ्लैट बोर्ड पर बैटरी लगी होती है और उसके चारों कोनों पर चार पहिये लगाए जाते है। इसके साथ ही चारों पहियों में इलेक्ट्रिक मोटर लगी होती है जिससे इस SUV को जबरदस्त पावर मिलती है।

इसके साथ ही इस SUV के फ्रंट और रियर व्हील्स में आपको स्टियरिंग फंक्शन दिया गया है जिससे आप इस कार के चारों पहियों को अलग अलग घुमा सकते है। इससे आप भरे ट्रैफिक में आराम से निकल सकते है। इस क्रैब वॉक फीचर को आप Hummer EV में भी देख सकते है।