बिहार में 104.37 करोड़ की लागत से बनेंगे 5 नए पीपा पुल, इन जिलों को मिलेगा फायदा..

बिहार के आम नागरिको के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है. दरअसल, बिहार के अलग-अलग क्षेत्र में 5 नए शानदार पीपा पुल का निर्माण किया जाएगा. यह पीपा पुल बनने से सूबे के दियारा वासियों के सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. बता दे की करीब 104.37 करोड़ रुपये की लागत से 5 पीपा पुल का निर्माण होगा है. जिसमे-

बक्सर और बलिया (उप्र) के बीच गंगा नदी पर : बता दे की बक्सर के नैनीजोर और बलिया के हल्दी के बीच गंगा नदी पर करीब 16.47 करोड़ रुपये की लागत से पीपा पुल का निर्माण होगा. इससे बक्सर, बलिया जिले के कई गांवों के बीच आवागमन बेहतर होगा.

समस्तीपुर में गंगा नदी पर : बता दे की समस्तीपुर में गंगा नदी पर नया शानदार पीपा पुल का निर्माण मोहनपुर प्रखंड के हरदासपुर और धरनीपट्टी के बीच गंगा नदी पर करीब 35.72 करोड़ की लागत से 793M लंबाई में किया जायेगा. इस पीपा पुल के बनने से बख्तियारपुर से मोहनपुर प्रखंड की दूरी 90Km से घटकर महज 15Km रह जायेगी.

मधेपुरा से खगड़िया के बीच कोसी नदी पर : बता दे की मधेपुरा से खगड़िया के बीच कोसी नदी पर मधेपुरा के जीरो माइल से कपासिया घाट के बीच करीब 25.13 करोड़ रुपये की लागत से 500 मीटर लंबाई में पीपा पुल का निर्माण होगा. इससे मधेपुरा और खगड़िया जिले के लगभग 80 हजार लोगों के आवागमन में सुविधा होगी.

गंगा नदी पर ग्यासपुर (बख्तियारपुर) से काला दियारा : गंगा नदी पर ग्यासपुर (बख्तियारपुर) से काला दियारा के बीच करीब 11.8214 करोड़ की लागत से 658.80 मीटर लंबाई में पीपा पुल का निर्माण होगा. इस पुल के बनने से दर्जनों दियारा के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी.

सिताब दियारा (बलिय) गंगा नदी पर : बता दे की महुली घाट (भोजपुर) और सिताब दियारा (बलिया) के बीच गंगा नदी पर करीब 15.206 करोड़ रुपये लागत से 732 मीटर लंबाई में पीपा पुल के निर्माण होना है. यह पीपा पुल बिहार के (भोजपुर) और उप्र के सिताब दियरा (बलिया ) के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला एकमात्र माध्यम है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now