Friday, July 26, 2024
Bihar

ये है Bihar की 5 खूबसूरत महिला IPS-IAS, ‘लेडी सिंघम’ के नाम से है मशहूर…..

जब भी आप बिहार (Bihar) का नाम सुनते है, तो आपके ख्यालों में आईपीएस (IPS) और आईएएस (IAS) अधिकारियों के नाम तो जरूर ही आते होंगे. आपको बता दें की (UPSC) क्लियर करने वाले छात्र बिहार(Bihar)और यूपी (UP) से ही आते है। आज हम आपको बिहार (Bihar) के ऐसी पांच महिला पुलिस अधिकारियों की जानकारी देंगे जिन्होंने नामुमकिन कैसे को भी मुमकिन कर दिया।

IPS अधिकारी लिपि सिंह

2016 में विधायक अनंत सिंह बनाम केश काफी सुर्खियों में था, दरअसल यूएपीए से संबंधित धाराओं के संबंध में अनंत सिंह फरार चल रहे थे। उसी समय लिपि सिंह की फर्स्ट पोस्टिंग अनुमंडल में बतौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) के रूप में हुई थी. आईएएस (IAS) अधिकारी लिपि सिंह ने इस केश को सोल्व किया और सभी के दिलो में लेडी सिंघम के नाम पे राज करने लगी, इस बहादुरी के बाद उनका प्रमोशन भी कर दिया गया।

IPS गरिमा मालिक

‘आदित्य सचदेव मर्डर’ केश यह एक ऐसा प्रोफाइल कैसे था जिसने इलाके में दहशत मचा रखी थी,चूंकि इसमें सत्तारूढ़ दल की एमएलसी मनोरमा देवी का बेटा रॉकी यादव मुख्य आरोपी था, इस लिए इस केस को सॉल्व करना और भी ज्यादा मुश्किल हो गया था लेकिन आईपीएस अधिकारी गरिमा मलिक ने इस केस में काफी अहम भूमिका अदा की इस केस को उलझा कर पटना की आईजी (IG)बन गई।

IPS काम्या मिश्रा

22 वर्ष की उम्र में आईपीएस (IPS) ज्वाइन करने वाली महिला अधिकारी काम्या मिश्रा गाय घाट शेल्टर होम मामले में भी जांच कर रही थी, वह हिमालय कैडर से बिहार कैडर से स्थानांतरण के बाद आई थी। इतनी कम उम्र में ही उन्होंने संघर्ष किया और की सफलता सीढ़ियों को पार किया था।

IPS किम शर्मा

पहले ही प्रयास में यूपीएससी(UPSC)क्लियर करने वाली यह महिला अधिकारी जिन्होंने एक टीवी सीरियल से प्रेरणा ली जिसका नाम था ‘उड़ान’ किम शर्मा भी ठीक वैसे ही उड़ान भरना चाहती थी, एग्जाम क्लियर करने के बाद ट्रेनिंग ली और उनकी पहली पोस्टिंग पटना (Patna) में सिटी एसपी(SP)के पद पर हुई. किम शर्मा सुर्खियों में तबाही जब उन्होंने सड़क पर मुजरिम की जमकर पिटाई की जिसने भी इस घटना को सुनाओ और देखा उन्होंने किम शर्मा को अपनी लेडिस सिंघम का दर्जा दिया।

IPS हरप्रीत कौर

पंजाब के बरनाला के अलकड़ा गांव की एक होशियार और जाबाज महिला जिसने 2009 में तीसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास की और बिहार कैडर की आईपीएस अधिकारी के तौर पर अपनी छवि बिखेर दी, उस समय बालिकागृह कांड काफी चर्चा में था इसके बाद हरप्रीत कौर की निगरानी में इस मामले की जांच की गई और लेडि सिंघम ने बृजेश ठाकुर को गिरफ्तार करवा लिया।

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।